शाहजहांपुर। भारतीय युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज ही के दिन 2 वर्ष पूर्व पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिको को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राम जी अवस्थी ने कहा कि जिस तरह से पुलवामा हमले में आतंकियों ने धोखे से भारत माँ के सपूतो को शहीद किया था वो अत्यंत निंदनीय था जिसको कोई भारतवासी नही भूला सकता है। जिला
उपाध्यक्ष अतुल मौर्य ने कहा कि शहीदों के परिवार के हौसलो को नमन जिन्होंने अपने बहादुर बेटे को देश की सेवा मे न्योछावर कर दिया।श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो मे प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष बृजेश वर्मा,तहसील अध्यक्ष प्रदीप शर्मा,हारून खान,आकाश कश्यप,गौहर,सोनू,पुनीत पाल, सन्तोष सिंह,राहिल अंसारी,नितिन,निखिल कश्यप,शाहरोज खां, निखिल शर्मा,अनिल सक्सेना,सुरजीत शाह,प्रिंस कुमार,अमित कश्यप,अजीत यादव,मुनेश वर्मा,कुलदीप शर्मा,ऋषभ सक्सेना,अजीत पाल, सौरभ मिश्रा,मनदीप सिंह,रवि रॉक,कलेर साहब आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : उमाकांत सक्सेना
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment