Translate

Saturday, February 13, 2021

केंद्र सरकार द्वारा लाया गया आम बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढ़ाया गया एक बड़ा कदम : शरद मिश्रा

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में रामलीला मैदान स्थित कार्यालय पर बजट पर  गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी के मुख्य वक्ता युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री शरद मिश्रा रहे तथा गोष्ठी की अध्यक्षता दिनेश गुप्ता ने की। गोष्ठी में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व जिला महामंत्री  ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया आम बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बढ़ाया गया एक बड़ा कदम है उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य शिक्षा सुरक्षा सहित तमाम ऐसे प्रावधान किए गए हैं जो भारत को आत्मनिर्भर बनाएंगे उन्होंने कहा कि 2023 तक देश में सभी रेलवे लाइनें जो ब्रॉडगेज हैं उनका इलेक्ट्रिफिकेशन हो जाएगा इससे समय की बचत होगी यह एक बहुत बड़ा कार्यक्रम है इसके अलावा स्वास्थ्य पर भारी भरकम बजट का प्रावधान है जब देश स्वस्थ होगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे और आगे बढ़ेंगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि लोगों को बजट का मूलभूत तत्व समझाएं कार्यक्रम का संचालन भाजपा नगर महामंत्री रवि शुक्ला ने किया कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक स्पर्श मल्होत्रा उर्फ गोलू युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री अवनीश प्रताप सिंह भाजपा नगर उपाध्यक्ष सुशील वर्मा सभासद मीना देवी सरस रस्तोगी आईटी विभाग के द्वारा लोकसभा प्रभारी रितेश शुक्ला अंकित मिश्रा सचिन गुप्ता हनी मेहरोत्रा हेमू रोहित सिंह हरभजन सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: