Translate

Tuesday, February 16, 2021

बाबा भवनदास की कूटी पर बसंत पंचमी को आयोजित होगा भंडारा

शिवगढ,रायबरेली। शिवगढ़ मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर उत्तर दिशा में बांदा बहराइच मार्ग पर तरौंजा गांव में स्थिति ऐतिहासिक धार्मिक स्थल बाबा भवन दास की कूटी पर प्रत्येक वर्ष की भांति बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आयोजित होगा भंडारा।कूटी के पुजारी बाबा श्रवण दास ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा भवनदास सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी जनों के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है पिछले कई वर्षों से बसंत पंचमी को कोई न कोई कार्यक्रम अवश्य आयोजित होता है इस कूटी की विशेषता है कि जो भी यहां सच्चे श्रद्धा भाव से आता है उसकी मुराद अवश्य पूरी हुई है इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद पाठक,नंद कुमार मिश्र,अजय पांडे,ज्ञानेंद्र मिश्रा,आलोक दीक्षित,संगीत पांडे मयंक शुक्ला,हरिओम मिश्रा, लवकुश, करन, आकाश, बिपिन, शिवम, प्रिंसु, छोटू, शैलेंद्र, सौरभ, आदर्श,रोहित पांडे,विकास साहू एवं काफी संख्या में युवा व ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: