शाहजहांपुर। पुलिस के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक एस आनंद के कुशल नेतृत्व में 3 दिन में एसओजी और रोज़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने हत्या का पर्दाफाश
किया। बताते चले कि उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के थाना रौजा क्षेत्र मे खन्नौत नदी के किनारे अफजान
का शव विगत 3 दिन पूर्व मिला था जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक ने करते हुए बताया कि पुलिस मुठभेड मे 05 हत्यारे गौरव, रवि प्रकाश, अजय, सचिन, व सोनू उर्फ भूरे को गिरफ्तार किया गया है वहीं अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल तमंचा मय खोखा कारतूस बरामद किए गए। आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजी मे अफजान के द्वारा 170000रुपए जीते पैसे को माँगने पर, देने से बचने के लिए हत्या को दिया अंजाम गिरफ्तार होने वाले पांचों अभियुक्तों ने वारदात की पूरी घटना को कबूल किया और बताया लगभग एक महीना से इस हत्या को अंजाम देने की प्लानिंग की गई। पुलिस को जब मुखबिर के द्वारा इस हत्याकांड में संलिप्त कुछ लोगों के शामिल होने की बात मालूम हुई तो एसओजी और रोजा पुलिस ने तुरंत इन हत्यारों को घेरने का प्लान बनाया यह हत्यारे घटना को अंजाम देने के बाद से ही कहीं बाहर जाने की जुगाड़ में थे अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर इन लोगों ने पुलिस पर फायर भी कर दिया जिससे पुलिस के सभी सिपाही बाल-बाल बच गए पुलिस ने जवाबी फायरिंग में इन पांचों हत्यारों को धर दबोचा। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल करने पर इन पांचों ने अपना जुर्म कबूला और हत्या में प्रयोग होने वाले सभी हथियारों का पता भी बताया इन हत्यारों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हुए तीन तमंचे और 315 बोर के तीन जिंदा कारतूसस और 4 मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं।
रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment