उन्नाव। जीआरपी पुलिस द्वारा ट्रेन संख्या 0 4185 ग्वालियर बरौनी में एक महिला जो अपने पिता के साथ कानपुर से बस्ती के लिए सफर कर रही थी पिता और बेटी कानपुर सेंट्रल पर अलग अलग हो गए बिछड़ गए तथा ट्रेन के उन्नाव जंक्शन आगमन पर उन्नाव जीआरपी थाने द्वारा स्कॉट ड्यूटी में लगे कर्मचारी गणों से महिला ने अपनी समस्या बताई जिस पर स्कॉट कर्मियों द्वारा बिना देर किए महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे ट्रेन की चेकिंग कराई गई महिला के पिता ट्रेन के कोच संख्या s 6 में मिले लड़की के पिता को लड़की के सुपुर्द किया गया जिस पर ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने स्कोट कर्मी हेड कांस्टेबल सतीश कुमार राय व कांस्टेबल धीरेंद्र कुमार एवं जीआरपी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की व जीआरपी पुलिस की सजगता व सतर्कता की यात्रियों द्वारा सराहना की गई।
रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment