रायबरेली। पुलिस अधीक्षक श्र्लोक कुमार द्वारा थाना मिल एरिया का किया गया आकस्मिक निरीक्षण जिसके अन्तर्गत थाना स्थानीय के समस्त अभिलेखों के रख-रखाव व आगन्तुक रजिस्टर कोविद-19 हेल्प डेस्क को देखा गया,एवं मालखाने के माल रजिस्टर व माल के रख रखाव का निरीक्षण किया गया,तत्पश्चात थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे सीसीटीएनएस पोर्टल,कार्यालय के अभिलेखों शस्त्रों के रख-रखाव की समीक्षा की गयी,तथा थाना परिसर भोजनालय,हवालात,बैरिकों की साफ-सफाई आदि की जाॅंच की गयी,थाना मिल एरिया के समस्त कर्मचारियों की समस्याओं शिकायतों के तत्वरित निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक मिल एरिया को निर्देशित किया गया,थाना क्षेत्र अन्तर्गत घटित किसी अपराधिक घटना के संम्बंध में तत्काल सम्बंधित को सूचित करने हेतु बताया गया,महिला संम्बधीं अपराधों में तत्काल समयबद्ध निष्यक्षतापूवक कार्यवाही के करने हेतु प्रभारी निरीक्षक मिल एरिया को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये तथा उप निरीक्षक-विवेचकों को विवेचनाओ के त्वरित समयबद्ध निष्यक्षतापूवक निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।
रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment