Translate

Monday, February 15, 2021

खीरी आएंगी उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति, करेंगी जनसुनवाई

17 फरवरी को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में होगी महिला जन सुनवाई
लखीमपुर खीरी। उप्र राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम व पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने व आवेदक व आवेदिकाओ की सुगमता की दृष्टि जनपद खीरी में ही फरवरी माह के तृतीय बुधवार 17 फरवरी को पूर्वाहन 11:00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोग की सदस्य श्रीमती अंजू प्रजापति महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा व महिला जन सुनवाई करेंगी।जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम ने बताया कि कोई भी उत्पीड़न का शिकार महिला व बालिका समस्या समाधान के लिए महिला जन सुनवाई में आकर अपनी समस्याओं का त्वरित निदान पा सकती है। उन्होंने बताया कि महिला उत्पीड़न की रोकथाम व पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से जिले में ही इस महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। जनसुनवाई व समीक्षा कार्यक्रम हेतु डीएम की ओर से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के रूप में एसडीएम सदर डॉ अरुण कुमार सिंह एवं एसपी की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सीओ धौराहरा को नामित किया गया।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: