लखीमपुर खीरी। उत्तराखंड के चमोली त्रासदी के दौरान जिले के प्रभावित एवं लापता सभी परिवारों के गांव गांव जाकर एसडीएम निघासन ओम प्रकाश गुप्ता की मौजूदगी में विधायक निघासन शशांक वर्मा ने खाद्यान्न किट वितरित की। इस दौरान विधायक शशांक वर्मा ने सभी प्रभावित एवं लापता व्यक्तियों के परिजनों से एक-एक कर मुलाकात कर उन्हें खाद्यान्न मुहैया कराई। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी संवेदनशीलता से आपके साथ खड़ी है। किसी भी प्रभावित एवं लापता व्यक्ति के परिजनों को कोई भी असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
उत्तराखंड चमोली त्रासदी में ज़िले के मृतकों के परिजनों के खाते में भेजी गई दो-दो लाख की धनराशि मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष से भेजी धनराशि
लखीमपुर खीरी। उप जिलाधिकारी निघासन ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड के चमोली में त्रासदी में जिले के दो व्यक्तियों (सूरज पुत्र बेचू लाल उम्र 20 वर्ष, निवासी बाबुपुरवा, निघासन व अवधेश पुत्र लालता प्रसाद, उम्र 19 वर्ष, ग्राम इच्छा नगर, मजरा माझा, तहसील निघासन) की मृत्यु हो गई। जिनके परिवार के खाते में दो-दो लाख रुपए की धनराशि उनके बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से अंतरित की गई।
रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment