Translate

Saturday, February 13, 2021

पलिया पहुंचा जागरूकता रथ, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

लखीमपुर खीरी । शनिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ तहसील पलिया पहुंची।पलिया के प्रमुख चौराहों, पलिया बस स्टैंड सहित बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारियाँ जनमानस को देकर जागरूक किया। परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने पलिया के विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ एवं संकल्प दिलाया। सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव सम्बन्धी जानकारी प्रदान करते हुए अन्य मार्गों द्वारा मैलानी थाने तक संचालित हुयी। जहाँ पर जन-मानस को मैलानी थाने के पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में सड़क सुरक्षा व दुर्घटना से बचाव के उपायों से अवगत कराया। सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट व लीफलेट भी वितरित किये।
  
एआरटीओ ने किया चालान, दिलाया सड़क सुरक्षा का संकल्प

एआरटीओ रमेश कुमार चौबे के नेतृत्व में परिवहन-पुलिस ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय से सीतापुर गोला व पलिया जाने वाले मार्गों एवं नगर के विभिन्न चौराहों पर कार्यवाही करते हुए राग साईड ड्राइविंग के एवं नो पार्किंग जोन में अपने वाहन को रखने पर 55 लोगों का चालान किया। साथ ही साथ नियमों का पालन किस प्रकार किया जाये। यह जानकारी जनमानस को देते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट व लीफलेट भी वितरित किये गये।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: