Translate

Friday, February 12, 2021

ब्लास्टर्स एवं रायबरेली वॉरियर्स के मध्य एफजीआईईटी ग्राउण्ड पर खेला गया

रायबरेली। रायबरेली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (आरडीसीए) द्वारा आयोजित की जा रही अण्डर-16 शक्ति ट्रॉफी जिला क्रिकेट लीग के दूसरे दिन आज पहला मैच रायबरेली ब्लास्टर्स एवं रायबरेली वॉरियर्स के मध्य एफजीआईईटी ग्राउण्ड पर खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्लास्टर्स की टीम ने रजत यादव के 50 रन व राहुल सिंह के 35 रन की सहायता से महज 22 ओवरों में 201 रन बनाकर आउट हो गयी। वॉरियर्स टीम की ओर से गेंदबाजी में सक्षम प्रजापति ने 3 विकेट व अस्मित सिंह ने 2 विकेट हासिल किये। जवाब में लक्ष्य का पीछे करने उतरी रायबरेली वॉरियर्स की टीम निर्धारित ओवरों में 190 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। वॉरियर्स की ओर से बल्लेबाजी में निखिल निर्मल ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। ब्लास्टर्स टीम की ओर से गेंदबाजी में सौरभ यादव ने 5 विकेट व शिवा सोनकर ने 3 विकेट झटके। इस तरह खेले गए इस मैच में ब्लास्टर्स टीम ने वॉरियर्स टीम को 12 रनों से शिकस्त दी। वहीं लीग के दूसरे दिन का दूसरा मैच रायबरेली थन्डर्स व रायबरेली डायमंड्स के बीच मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया, जहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी डायमंड्स टीम ने मुकेश यादव के 52 रनों की सहायता से निर्धारित ओवरों में 206 रन का स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी में थन्डर्स टीम की ओर से आयुष यादव ने 5 विकेट चटकाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी थन्डर्स टीम ने आयुष यादव के नाबाद शानदार 104 रनों की बदौलत यह मैच 3 विकेट से जीत लिया। गेंदबाजी में डायमंड्स टीम की ओर से दीपांशु व अभिजीत ने 2-2 विकेट चटकाए। इस तरह खेले गये इस मैच में थन्डर्स टीम ने डायमंड्स टीम को 3 विकेट से पराजित किया। इस मौके पर लीग के आयोजन सचिव यू0सी0 काला, कोआर्डीनेटर जितेन्द्र मिश्रा, लीग के संयोजक आशीष त्रिपाठी, सिविल रावत, धनन्जय सिंह, सुधान्शु सोनकर समेत तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे। 

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: