Translate

Tuesday, February 16, 2021

नगर मोहम्मदी में सक्रिय दिखा एंटी रोमियो सचल दल

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही महिलाओं संबंधित हो रहे उत्पीड़न को रोकने एवं उसकी रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश के लगभग सभी थानों में एंटी रोमियो सचल दल का गठन किया गया था।पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल महिला संबंधी अपराधों को लेकर बेहद सतर्क है और समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते रहते है।अपने अधीनस्थों को भी सतर्क रखते है।जिसके चलते लगभग सभी थानों में एंटी रोमियो सचल दल में महिला कांस्टेबल पुरुष कांस्टेबल एवं एक दरोगा की पोस्टिंग की गई थी।जिसके चलते मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र में तेजतर्रार कोतवाली प्रभारी बृजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में एन्टी रोमियो दल पूरी तरह सतर्क दिखा।जिससे लोग कही न कही सराहना अवश्य कर रहे है।जिस क्रम में मोहम्मदी में एन्टी रोमियो दल में एसआई मो० मुस्ताक,आरक्षी विपिन कुमार,महिला आरक्षी सोभना तिवारी,कामिनी,सरिता राजपूत पूरी सतर्कता के साथ भीड़ भाड़ इलाकों में चाट,पकौड़ी के ठेले, बाजारों, मंदिरों,स्कूल,कॉलेजों के आसपास घूम घूम कर ऐसे लोगों को चिन्हित करते हैं।लगातार टीम की सक्रियता के चलते अराजक तत्वों में हड़कंप सा मचा है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: