Translate

Monday, February 15, 2021

वामा सारथी ने आयोजित की वृहद कैरियर कार्यशाला

पुलिस लाइन परिसर में विशेषज्ञों ने दिखाई भविष्य की राह

उन्नाव। उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी के बैनर तले पुलिस लाइन परिसर में वृहद कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। श्री आनंद कुलकर्णी पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में वामा सारथी जनपदीय अध्यक्षा श्रीमती काम्या कुलकर्णी ने विषय और कैरियर विशेषज्ञों का परिचय लेकर उन्हें पुष्प गुच्छ व प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए कार्यशाला का शुभारंभ किया। सिविल सर्विसेज के लिए स्वयं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय , श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय ने विस्तार से परीक्षाओं की तैयारी की जानकारी देते हुए अपने अनुभव साझा किये। ब्रिलियंट ट्यूटोरियल्स के डायरेक्टर डॉ ए के श्रीवास्तव ने इंजीनियरिंग और नीट की परीक्षा की तैयारी की बारीकियों को समझाया और शासन द्वारा शुरू की जा रही फ्री कोचिंग अभ्युदय में रजिस्ट्रेशन का तरीका समझाया। स्टेट बैंक से प्रबंधक जय प्रकाश ओझा, पी ओ शुभम गुप्ता ने बैंकिंग और एस एस सी में सफलता के गुर बताए। वामा सारथी अध्यक्षा श्रीमती काम्या कुलकर्णी ने कॉमर्स स्ट्रीम के बच्चों को सी ए, आई सी डब्लू के और सी एस आदि में कैरियर संवारने की परामर्श दिया। इसरो के वैज्ञानिक अभिषेक तिवारी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से एरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्वर्णिम भविष्य निर्माण के लिए आवश्यक अर्हताओं और तैयारी की विधि पर विस्तार से बताया। संगीत और अन्य फाइन आर्ट के क्षेत्रों में भविष्य बनाने के लिए शिवम संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय अवस्थी ने बच्चों की जिज्ञासाओं को संतुष्ट किया। जीव विज्ञान के क्षेत्र से डॉ आशीष श्रीवास्तव ने फिशरीज़ को आधार बनाकर भविष्य की राह दिखाकर मारदर्शन दिया। आकाश इंस्टीटूट डॉ अवनीश ने डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने के लिए आवश्यक क्षमताओं पर ज़ोर देते हुए बहुत ही खूबसूरती से काउंसलिंग की। स्पोर्ट्स में कैरियर की राह को हिम्मत के साथ संवारने के गुर स्पोर्ट इंस्ट्रक्टर पारुल कुमार ने समझाया। लक्ष्य निर्धारण के महत्व के साथ मैनेजमेंट की फील्ड में शानदार कैरियर, वर्तमान में नए नए विशेष के साथ स्थापित करने की परामर्श कैरियर गाइड डॉ मनीष सिंह सेंगर ने दी। श्रीमती पल्लवी पांडेय ने प्रतियोगी परीक्षाओं की धैर्य के साथ तैयारी की सलाह दी। कार्यशाला के सफल समन्वयन में प्रतिसार निरीक्षक श्री सुभाष चंद्र मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्री इंद्रपाल सिंह, उप प्रभारी उ0नि0 पुष्पा यादव सहित परिवार कल्याण से मुख्य आरक्षी सुरेखा व संगीता और रत्नेश, सूर्यभान द्विवेदी, अमर बहादुर सिंह, संजय यादव, सपना यादव, धनंजय, कम्प्यूटर ऑपरेटर विजित श्रीवास्तव आदि का योगदान रहा। वर्कशॉप का संचालन डॉ मनीष सेंगर व डॉ आशीष श्रीवास्तव ने किया। आयोजिका श्रीमती काम्या कुलकर्णी ने उपस्थित छात्र छात्राओं से फ़ीडबैक लेते हुए अतिथियों और कैरियर परामर्शदाताओं के प्रति आभार जताते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं एवं शासन द्वारा शुरू की जा रही निःशुल्क कोचिंग अभ्युदय में ज्यादा से ज्यादा रेजिस्ट्रेशन की अपील की।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: