लखीमपुर खीरी। परिवहन-पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के विभिन्न मार्गों पर ओवरलोडिंग व रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप की चेकिंग अभियान चलाया।अभियान में एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे के नेतृत्व में यात्रीकर अधिकारी श्रीराम कश्यप व टी.एस.आई. सूर्यमणि यादव ने जनपद के विभिन्न मार्गों चेकिंग करते हुए 87 वाहनों को चेक किया। जिसमें से 07 वाहन ओवरलोड पाये जाने पर इनके विरूद्ध चालान की कार्यवाही की। साथ ही वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप भी लगवाया। चेकिंग के दौरान एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने सड़क सुरक्षा की महत्त्ता को समझाते हुए चालकों को सड़क पर सुरक्षित परिवहन की टिप्स दी। उनके द्वारा नशे की हालत में वाहन न चलाने की हिदायत भी चालकों को दी। चेकिंग के दौरान स्थानीय संचालित वाहनों के चालक एवं परिचालकों को भी सड़क सुरक्षा विषयक जागरूक करने हेतु लीफलेट व पम्पलेट का वितरण किया गया।
रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment