शाहजहाँपुर।। थाना आर० सी० मिशन पुलिस द्वारा दौराने भ्रमण उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार प्रभारी चौकी सरांय काइयाँ मय हमराह फ़ोर्स के मुखबिर की सूचना पर प्रदीप तिवारी के प्लॉट बहद मोहल्ला रेती से समय क़रीब 17.00 बजे ताश के पत्तों से हार जीत की बाज़ी लगाकर जुआँ खेल रहे अखिलेश कुमार पुत्र पूरन लाल , रजत त्रिपाठी पुत्र रामबाबू त्रिपाठी ,अनिल गुप्ता पुत्र लालता प्रसाद , मोंटी तिवारी पुत्र प्रदीप कुमार तिवारी ,सुदीप मिश्रा पुत्र धनीराम मिश्रा , रवि कश्यप पुत्र दिलीप कुमार कश्यप निवासीगण मोहल्ला रेती थाना आर० सी० मिशन व अभिषेक पुत्र ब्रज कुमार यादव निवासी मोहल्ला तारीफ़ गाडीपुरा थाना आर० सी० मिशन को मय 52 ताश के पत्तों , माल फड़ 22,300/- रू० व माल जामातलाशी 700/- रू० बरामद कर अभियुकतगण के विरूद्ध मु० अ० सं० 101/2020 धारा 13 जुआँ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment