Translate

Thursday, April 2, 2020

प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद नही मान रहा कोटेदार


उन्नाव।। शुक्लागंज' लगातार कर रहे सरकार के नियमों का उल्लंघन जहां एक तरफ सरकार सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए लोगों से 1 मीटर की उचित दूरी बनाय रखने का आश्वासन दे रही  है वही दूसरी ओर सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं वार्ड नं o 13 के कोटेदार रमेश  और लोगों की जिंदगियों से खेल रहे। जहा पर लोगो के लिए ना ही गोले बनाये गये न ही उनको दूर दूर खडे होने की हिदायत दी गयी और न ही किसी प्रकार लोगो को सैनिटाइज किया जा रहा  और न किसी हैंड वाश या साबुन का उपयोग किया जा रहा है साथ ही आपको बताते चले कि कई लोगो का कहना है कि कोटेदार सभी से बहोत बदसलूकी से पेश आता है सभी से बत्तमीजी से बात करने की आदत है कोटेदार सब पर अपनी रौब झाड़ता रहता है तथा दुसरी तरफ प्रशासन दिन रात एक करके संक्रमण रोकने के प्रयास मे लगा हुआ ऐसे मे ये लोग प्रशासन की मेहनत पर पानी फेर रहे है कोटेदार की तरफ से सोशल डिस्टेंडिंग का खास ख्याल रखा जाए और लोगो को गोले बना कर उनमे खडे होने की हिदायत दी जाए जिससे संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके     

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: