Translate

Thursday, April 2, 2020

लॉकडाउन का नहीं दिख रहा असर, ग्रामीण क्षेत्रों में जमा रहती है भीड़


बण्डा,शाहजहांपुर।। जहाँ एक ओर पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों की जनता लॉकडाउन का पालन नहीं कर रही है और जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में भीड़ जमा हो रही है । जिसका जीता जागता उदाहरण थाना क्षेत्र के गाँव ढका घनश्याम का है जहाँ दुकानदारों ने लॉकडाउन का पालन न करतर हुए इलेक्ट्रनिक व नाई की दुकान खुली हुई पाई गई । इस दौरान किराना स्टोर की दुकान पर भी भीड़ लगी हुई पाई गई । दुकानदारों से लेकर आम जनता भी एक साथ इकट्ठा होकर धड़ल्ले से खुलेआम घूम रही है । प्रशासन द्वारा लगातार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लाऊडस्पीकर द्वारा लॉकडाउन का पालन करने की बात कही गयी लेकिन बाबजूद इसके आम जनता इसका खुलेआम मजाक बना रही है । वहीं दूसरी तरह सरकार द्वारा बाहर से आये लोगों को विद्यालय परिसर में चौदह दिन तक रखने की बात कही गयी और निराश्रित लोगों के खान-पान की जिम्मेदारी भी प्रशासन को सौंपी गई जबकि उसका असर कुछ ही जगह दिखाई पड़ा अन्य जगहों से लगातार आ रही सूचना के आधार पर बाहरी लोगों द्वारा उसका पालन न करने और अपने ही घरों में ठहरने की बात कही गयी । फिलहाल जनता लॉकडाउन का पालन न करते हुए स्वयं को और अपने आसपास के लोगों को संकट में डाल रही है । 

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: