उन्नाव । सुबह लगभग 7:30 वजे रेलवे क्रासिंग ढाल सीता राम कॉलोनी के पास बनी झोपड़ियो में गुजर बसर कर रहे गरीबो को गंगाघाट के पुलिसकर्मियों ने बिना कुछ पूछे मरना सुरु कर दिया क्या यही होगा योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में कि जहाँ लाचारी और भूख तथा गरबी से मर रहे लोगों पर ही लाठी बरसाई समझने की बात यह है कोरोना के साथ साथ भूख से तड़प रहे गरीब तो दूसरी ओर गंगाघाट पुलिस की मार से वही रहने वालो से बात करने पर लोगो ने हाथ जोड़ते हुए कहा पत्रकार बाबू जी मेरी एक विनती है जी आप मेरे प्रधानमंत्री जी तक पहुंचा दीजिये उनसे बोल दीजिये की इस तरह रोज रोज गंगाघाट पुलिस की लाठियाँ खाने से अच्छा है की वो हम सभी गरीबो को जो लंच पैकेट दिये ज रहे है उनमें जहर मिलाकर देदे इतनी कृपा कर दे नही तो हम कोरोना जैसी महामारी से तो शायद न मरे लेकिन पुलिस की इस बे दर्दी की मार से जरूर अपनी जान देदेंगे ऐसा लगता है मानो गगघाट पुलिस को केवल अपनी लाठियाँ बरसाने के लिए सिर्फ तिन तिन तड़प रहे देश के प्रधानमंत्री कोरोना प्रशासन को गरीब असहाय लोगो सहयोग देने निर्देश दिए है पर यहाँ गरीब ही दिखाई दे रहे है उन्ही रोडो से कोई अमीर ज्यादा निकलता है तो ये पुलिस उनसे हस हस कर बाते करती हुई नजर आती है और अगर गलती से चभी कोई गरीब आपने बच्चो की भूख मिटाने के लिए राशन तथा सब्जी लेने तक गया तो उसे बिना पूछे उस पर लाठी चलाना सुरु कर देते है।
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment