Translate

Saturday, April 11, 2020

महराजगंज कोतवाल का दिखा मानवीय चेहरा गरीब परिवार के घर पहुँचाई राहत सामग्री


महराजगंज। रायबरेली थूलवासा चौकी क्षेत्र के बड़ागांव में पति की मौत के बाद विधवा पत्नी व तीन बच्चों का सहारा कोई नहीं है जिसके चलते यह  परिवार लॉक  डाउन में जीवन यापन करने के लिए मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जिसके चलते जैसे ही इस परिवार की सूचना महराजगंज के न्यायपुरी कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह को हुई वैसे ही आनन-फानन खाद्यान्न व अन्य राहत सामग्री लेकर पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर खाद्यान्न सामग्री देकर परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया बताते चले महराजगंज कोतवाली क्षेत्र  चौकी के अंतर्गत बड़ा गांव की रहने वाली सुमन को एक तो ईश्वर ने गंभीर चोटे दे दी और 4 माह पूर्व पति की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई पति एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था जिसमें काम करके वापस आते समय पति सोहन लाल साहू की सड़क हादसे में मौत हो गई तब से परिवार में रोजगार न कर पाने के कारण आए दिन परिवार को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और देश में व्याप्त कोरोना जैसी महामारी के चलते हुए लॉक डाउन में पीड़ित परिवार और हैरान व परेशान हो गया मृतक अपने पीछे पत्नी 3 बच्चों को भी छोड़ गया अब उन 3 बच्चों की जिम्मेवारी सुमन की है जिससे कि सुमन भी हैरान व परेशान रहती है जैसे ही घटना की सूचना कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह को हुई वैसे ही खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान लेकर कोतवाली प्रभारी बड़ा गांव पहुंचे और एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: