Translate

Saturday, April 11, 2020

आगरा के फतेहपुर सीकरी टूरिस्ट गाइड का पुत्र मिला कोरोना पॉजिटिव


आगरा।। जनपद में कोरोना संक्रमण के पेशेंट की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।आगरा की फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में टूरिस्ट गाइड का पुत्र फतेहपुर सीकरी मेन बाजार में कपड़े का व्यवसाय कार्यकर्ता है उसका भाई अपने निजी काम से मुंबई गया था। तकरीबन 20 दिन पहले वह मुंबई से फतेहपुर सीकरी लौटकर आया था। लौटने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तबीयत बिगड़ने के बाद टूरिस्ट गाइड के पुत्र ने घर के पास चला रहे क्लीनिक से मेडिसिन ले ली लेकिन दवा लेने के बावजूद भी तबीयत में कुछ सुधार नहीं हुआ जिसके बाद वह आगरा शहीद नगर हॉस्पिटल से दवाई लाया फायदा न होने व चिंता होने पर मथुरा में जाकर नियति हॉस्पिटल में अपने आप को कोरोना वायरस का चेकप कराया चेकप के बाद आई रिपोर्ट में टूरिस्ट गाइड पुत्र की पॉजिटिव रिपोर्ट आई पॉजिटिव आने के बाद कस्बा फतेहपुर सीकरी में हड़कंप मचा गया है। टूरिस्ट गाइड का पुत्र जिन लोगों के संपर्क में आया था। ऐसे तकरीबन 24 लोगों को चिन्हित कर उन सभी को आगरा जिला अस्पताल में चेकिंग के लिए भेज दिया गया है। पूरी गली को एसडीएम व क्षेत्र अधिकारी की मौजूदगी में पूरी गली को सैनिटाइज किया गया है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: