Translate

Sunday, April 12, 2020

समाज के हित में कार्य करेगा वही जनप्रतिनिधि बघेल समाज से लाभ उठा पाएंगे प्रबल प्रताप


एटा । जलेसर से बीएस बघेल ने सामाजिक जन समस्याओं को रखते हुए आगरा के जिला माo पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप उर्फ राकेश बघेल जी से की एक भेंट की। और समाज में हो रहे उत्पीड़न और समाज से संबंधित जन समस्याओं के समाधान हेतु अपने विचार रखे। और एक समाज में माता श्री अहिल्याबाई होलकर के नाम से जो सभाकक्ष बनाया है उसके बारे में काफी खुशी , प्रशंसा करते हुए। एक स्थाई  ऐतिहासिक कार्य किया है। उसके लिए आगरा लोकसभा की बघेल समाज तहे दिल से हार्दिक अभिनंदन कर रही है बीएस बघेल ने भी  उनकी काफी तारीफ की। और कहा ऐसे महान व्यक्ति समाज में आगे बढ़ेंगे और जो व्यक्ति समाज के विरोध में कार्य करता है उसके लिए समाज कभी भी  पसंद नहीं करेगी क्यों जो समाज के हित में कार्य करेगा वही जनप्रतिनिधि बघेल समाज से लाभ उठा पाएंगे और वही बघेल समाज के मसीहा रहेंगे वे हैं। माननीय आगरा के जिला पंचायत अध्यक्ष जी जिसमें उनके साथ दिलीप कुमार बघेल विधानसभा सदस्य और उनसे जुड़ी हुई उसके लिए भी हम आभार प्रकट करते हैं।

बी एस बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: