शुक्लागंज,उन्नाव।। करोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आज लांक डाउन के अठारहवें दिन नगर मे समाजसेवी एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ साथ तमाम व्यापारिक तथा युवा वर्ग घर घर गांव गांव जाकर जरूरतमंदों को लंच पैकेट वा राशन सामग्री पहुंचा रहे हैं ।व्यापार मंडल शुक्लागंज उन्नाव के पदाधिकारियों अनूप तिवारी ओमप्रकाश राम शंकर जय सिंह सहित अन्य सदस्यों ने शाहजनी पर जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया वहीं दूसरी तरफ 10 नंबर वार्ड में रहने वाले नागरिकों ने बताया कि उनके वार्ड में लंच पैकेट तो आ रहे हैं परंतु वहां किन लोगों को वितरित किए जा रहे हैं उन्हें नहीं बता उन्होंने कहा वार्ड में किराए पर रहने वाले मजदूर ठेला रिक्शा दुकान व बाजारों में नयागंज मिस्टन रोड हुलागंज आदि में काम करने वाले साजिद मेहताब मोहम्मद आसिफ सैफ खान शहनाज अफसरी समा विमला संतोष राकेश बबलू गोपी रमेश राममिलन दुर्गा प्रसाद अमन कश्यप आदि सैकड़ों परिवार के पास राशन व पैसे खत्म हो गए हैं और उन्हें वार्ड के सभासद राम जानकी के द्वारा लंच पैकेट या अन्य कोई सहायता नहीं मिल रही है लोगों ने आरोप लगाया की सभासद के पुत्र सूरज साहू कुछ गलियों को लंच पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं परंतु हम लोगों के साथ भेदभाव कर रहे हैं इन गरीब परिवारों के सामने रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है उपरोक्त प्रकरण में जब नगर पालिका परिषद गंगाघाट केअधिशासी अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारे यहां से लिस्ट के हिसाब से लंच पैकेट वार्ड नंबर 10 में बराबर जा रहे हैं अगर किसी को नहीं मिल रहे हैं तो वहां सभासद से इस विषय पर बात कर लें उन्हें जल्द सहायता दी जाएगी सभासद प्रतिनिधि सूरज साहू ने अपने वक्तव्य में बताया कि वार्ड में लंच पैकेट आने पर सभी क्षेत्रवासी चाहते हैं कि उनको लंच पैकेट दिया जाए वैसे वार्ड में कम से कम 300 लंच पैकेट की आवश्यकता है जिसमें लगभग 150 लंच पैकेट जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे कम्युनिटी किचन से आते हैं व नगर में संचालित रोटी बैंक से भी 50 पैकेट आते हैं जिस कारण लोगों को समस्याएं हो रही हैं।
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment