कानपुर।। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी से प्रेरणा लेकर आज कोविड-19 (करोना) संक्रमण महामारी के दौरान गली गली मोहल्लों मोहल्लों घूम कर सफाई का कार्य कर रहे हैं ऐसे सफाई कर्मियों के पाँव पखार (पाँव धोए) शाल देकर, पुष्प देकर एव पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। वहीं उन्होंने हर देश के नागरिक से यह अपील की कि जो लोग हम सभी को कोरोना वायरस महामारी से निजात दिलाने के लिए रात-दिन एक किए हुए हैं ऐसे सफाई कर्मियों डॉक्टरों को जहां भी देखें उनका सम्मान करें आज गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत,मोदी योगी सेवा रसोई के माध्यम से, दूसरे दिन वेज पुलाव कुल-6200 पैकेट तैयार कराकर, जरूरतमंदों तक अपने इस सेवा के माध्यम से, पहुंचाने का काम किया गया। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि इस रसोई में प्रतिदिन नए प्रकार का भोजन बनाया जाएगा जैसे कि कल पूरी एवं सब्जी का वितरण हुआ और आज वेज पुलाव कल के दिन का भोजन भी कुछ हटकर होगा ,इन रसोइयों में कार्यकर्ताओं ने अपना स्वयं भी श्रमदान किया ।इस रसोई और साथ में पूर्व में चल रही और अतिरिक्त पेकेटों को भी, पूर्व की भांति,बराबर जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम भी किया साथ साथ लगातार किया जा रहा है। जिन लोगों को यह भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है । आज राशन वितरण प्रणाली को लेकर भी,जिलाधिकारी कानपुर से भी,विधायक ने,वार्ता की ओर कहा कि, कोटेदारों को कड़े निर्देश दिये जाने चाहिए कि, घटतौली या यूनिट की कटौती को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, वर्ना सीधी एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत, कोई व्यक्ति या जरूरतमंद भूख से पीड़ित न हो, और यह संकल्प लिया कि जब तक यह महामारी के लिए लाक डाउन रहेगा भोजन इसी प्रकार जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा ,इसकी चिंता मोदी योगी सेवा रसोई के माध्यम से की जा रही हैउक्त कार्य में लगे प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, दीपक सिंह, चंद्रमणि चौबे ,अरविंद सिंह, नीरज गुप्ता ,सुमित सरोज,किरण तिवारी ,सुमन सक्सेना, रंजीता पाठक,पूनम कपूर ,अभिनव दीक्षित, विपिन दुबे,जीतू महाराज,दिनेश मौर्य, कौशल तिवारी, अमित वर्मा,गोलू सिंह,विनय तिवारी, मोनू पांडे, संतोष गोले, चंद्रभान ,संजय रिजवी आदि थे।
शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment