Translate

Sunday, April 12, 2020

कोरोना वायरस से बचने के लिये सभी लोग अपने घरों में रहे : रविंद्र सोनकर थाना अध्यक्ष

नसीराबाद थाना अध्यक्ष रविंद्र सोनकर ने जरूरतमंदों को वितरित किया राशन


नसीराबाद,रायबरेली।। रविवार को विकास खण्ड छतोह के परैयानमकसार  गांव में नसीराबाद पत्रकार एसोशिएशन की अगुवाई में नसीराबाद थाना अध्यक्ष रवीन्द्र सोनकर ने जरूररतमन्दों को राशन सब्जी देने के साथ ही कोरोना महामारी से बचने और सोशल डिस्टिंग में रहने की ग्रमीणों से की अपील। विकास खण्ड छतोह के परैयानमकसार गांव में पहुँचे रवीन्द्र सोनकर थाना अध्यक्ष तीस गरीब परिवारों को दाल,चावल आटा तेल आदि ग्रामीणों को वितरित किये इस मौके पर थाना अध्यक्ष ने ग्रामीणों से अपील भी की इस समय कोरोना की महामारी फैली से इस महामारी से बचने  का मात्र इलाज है केवल आपस मे दूरी बनाए रखे औऱ अपने आसपास साफ सफाई बनाये रखे साथ ही न किसी के घर जाए न किसी को अपने घर बुलाये इसी को अपना कर ही इस महामारी से बचा सकता है थाना अध्यक्ष  रविंद्र सोनकर ने कहा कि जिनके राशन कार्ड कट गये है या राशन कार्ड नहीं बने है  ऐसे लोगो को चिन्हित कर उनकी हर सम्भव मदद करें ताकि किसी को राशन की समस्या न आने पाये इस मौके पर रविंद्र सोनकर ने पत्रकार एसोसिएशन के कार्यो की सराहना की इस मौके पर मुख्य रूप से राजकुमार (सुमन उपाध्याय) ,शिव शंकर वर्मा,  मुस्तकीम अहमद ,सोनू सिंह, दीपू सिंह ,के एन सिंह, अगम मौर्य, सूबेदार, प्रदीप, अमरचंद, नन्हे मोदनवाल, गुड्डू मोदनवाल ,मौजूद रहे। साथ ही थाना अध्यक्ष ने कहां कि किसी को राशन आदि जैसी जरुरत मंद सामानों की जरूरत हो वह मेरे सीयूजी नंबर 9454404142 पर काल कर सकता है हर संभव मदद की जाएगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: