Translate

Saturday, April 4, 2020

चेयरमैन प्रतिनिधि ने गरीब व जरूरत मन्दो को भोजन किया वितरण


उन्नाव । गंगाघाट नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि गोल्डी गुप्ता  द्वारा नगर में कोरोना महामारी के चलते गरीबो भूखो को भोजन वितरण का कार्य करने का संकल्प लिया हुआ है साथी आज विगत लगभग 10 दिनों से प्रतिनिधि द्वारा नगर पालिका  गंगाघाट के सभी छेत्रो में भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है ताहि कोई भी गरीब बे सहारा एवं बुजुर्ग भूखा न रहे और हर गली मोहल्ले में पल पल जानकारी ली जा रही है यदि कोई भी ऐसा व्यक्ति हो जो अभी तक भोजन की व्यवस्था उसतक किसी कारणो वस नही पहुंच पा रहा है तो चयरमैन प्रतिनिधि द्वारा उसकी भी जांच कराई जा रही तथा टोल फ्री ङोल न o  कि भी व्यवस्था कराई गई है ताकि लोग उस न o पर कॉल करके भी कहना मंगवा सकते है और नगर पालिका गंगाघाट के सभी छेत्रो में कीटनाशक दवाओ का भी छिड़काव कराया जा रहा है ताकि सभी छेतरवशियो को इस कोरोना जैसी महामारी से बचाव में मदद मिले और आपने नगर को तथा नगरवासियों को कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े। 

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: