उन्नाव । शुक्लागंज गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के राजधानी मार्ग से पश्चिमी चौकी तक सोसल डिस्टेंसिंग का ख्याल न रखते हुए लोग एक मोटरसाइकिल पर तीन तीन सवार होकर चल रहे लोगो को समझा समझा कर थक चुकी है पुलिस फलस्वरूप पुलिस ने आज नगर में नगर पालिका परिषद गंगाघाट से पुराने गंगा पुल पश्चिमी चौकी प्रभारी तक गाड़ियों के किये चालान जिसमे मौजुद पश्चिमी चौकी प्रभारी राज बहादुर , बिंदा नगर चौकी प्रभारी प्रेमावती यादव एवं एस आई उमेश त्रिपाठी ने कई गाड़ियों के चालान कर उन्हें लॉक डाउन का पालन करना सिखाया साथी डिस्टेंसिंग को मद्देनजर एक गाड़ी पर एक को ही चलने की हिदायत भी दी जिसमे नगर पालिका परिषद गंगाघाट के सामने हो रहे चलनो के बारे में S I उमेश त्रिपाठी ने बताया कि आज अभी तक लगभग 10 चालान किये जा चुके है।
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment