Translate

Saturday, April 4, 2020

एक घर के अंदर मिले दस जमातियों को क्वारंटाइन के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया

शाहजहाँपुर में अब तक 33 जमाती मिले हैं। जो निज़ामुद्दीन जमात में शामिल हुए थे जिसमें एक जमाती में कोरोना पॉजिटिव मिला था


शाहजहाँपुर।। जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र में दिलाजाक मोहल्ले में तबलीगी जमात से जुड़े एक व्यक्ति के घर पर आज दस जमाती के मिलने की खबर के बाद प्रशासन ने वहां पर छापा मारा और 10 जमात को पकड़ कर ले आई l इन्हें मेडिकल कॉलेज लाकर कोर्न टाइन वार्ड में रखा गया है l इनकी सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है l पकड़े गए जमातीयों में सरफ़राज़ पुत्र मुस्कार जिला बिजनौर ,अब्दुल रफ़ीक पुत्र अब्दुल हफ़ीज जिला देहरादून,आवेश पुत्र नईम अहमद जिला देहरादून ,अमान पुत्र गुल्शेद जिला देहरादून ,ज़ावेद पुत्र आरिफ़ जिला देहरादून ,मेहताब पुत्र महमूद  गुलशाद पुत्र यूसुफ ,जुबेर अहमद पुत्र इरशाद ,ज़ीशान पुत्र समीर ,सुहेल पुत्र मुख्तार अहमद सभी देहरादून निवासी हैl प्राचार्यअभय सिन्हा ने बताया कि इन सभी को कोरोनटाइन वार्ड में रखा गया है और इनकी रिपोर्ट भेज दी गई है ।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: