Translate

Thursday, April 9, 2020

कोरोना जंग के साथ साथ अन्नदाता का भी दर्द जाने सरकार : ज्ञान प्रकाश तिवारी


रायबरेली। राष्ट्रीय सनातन महासभा भारत के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि लॉक डाउन के मध्य खाद्यान्न भंडारण को मजबूर किसानों को आपदा राहत को रोना बचाव किट देते हुए मशीनों के प्रयोग  की मिले छूट इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जहां आज पूरा देश लाक डाउन से जूझ रहा है कोई अपने घर में कैद है और अपने जीवन यापन करने को मजबूर है और अपना परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है उन्होंने कहा कोई सुदूर क्षेत्र मैं अपने  कुटुंब जनों के मध्य आने को बेचैन है तो वही विद्यालय से छूट घर पर धमा चौकड़ी करने वाले बच्चों का मन लूडो गेम वटीवी मैं नहीं लग रहा है अब तो बेताब है कि कब विद्यालय खुले और अपने गुरुजनों तथा अन्य साथियों से मिल सके उन्होंने कहा कि आज देश का पालनहार अन्न उत्पादक किसान लॉक डाउन के दौरान भी जीवन की परवाह किए बिना दिन रात एक करके अपनी फसलों को समेटने में लगा हुआ है  कारण अपने खून पसीने से अन्न उत्पादन करके लोगो के भूख निवारण करने वाले अन्नदाता की तरफ से किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा जहां उसकी नगदी फसल गन्ने का विगत 3 साल से दाम नहीं  बढ़ाया गया   उन्होंने कहा कि आज भी गांव में जंगली व घुमंतू जानवर उसकी फसल को बर्बाद करते चले आ रहे हैं शेष बची फसलें इस बार बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से समाप्त हो चुकी है फलता अधिकांश किसानों को इस बार उत्पादन लागत भी मिलना मुश्किल है किसानों की स्थिति इस वक्त बहुत ही दयनीय है ऐसे ही कुछ किसानों का दर्द बयां कर रहा हूं कई जनपदों के किसानों ने अपनी पीड़ा बताइ है कई किसानों ने बताया पात्र अपात्र का चयन किए बिना किसी को निशुल्क राशन दिया जा रहा है किसी के खाते में पैसा भेजा जा रहा है तो किसी का 5000000 का बीमा हो जा रहा है कई किसानों ने कहा सरकार और प्रशासन का हम किसानों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है इस पर राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने सरकार से अपील की है  आप तत्काल किसान को आपदा राहत उपलब्ध कराने के साथ-साथ किसानों को कोरो ना से बचाव हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएं तथा कृषि कार्य उत्पादन हेतु समस्त कृषि उपकरणों के दुकानों को खोलने व मशीनरी प्रयोग में छूट  प्रदान करें क्योंकि किसान भगवान का दूसरा रुप होता है उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने किसान की ओर ध्यान नहीं दिया तो देश में खाद्यान्न की समस्या उत्पन्न हो जाएगी राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने सरकार से मांग की है देश के अन्नदाता की और भी सरकार ध्यान दें जिससे समय से खेती हो सके और किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ सके जय जवान जय किसान जय हिंद इस अवसर पर सरेनी के समाजसेवी संघर्षशील संतोष मिश्रा अजय बाजपेई वरिष्ठ समाजसेवी जनता बाजार के दिलीप अग्रहरी जमालपुर के समाजसेवी पारस गुप्ता अंबेडकर नगर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद तिवारी उपस्थित थे ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: