रायबरेली। देश एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोरो ना महामारी से देश एवं प्रदेश को बचाने के लिए आम जनमानस को घरों में रहने के लिए लगातार जागरूक कर रही है जिला प्रशासन के माध्यम से आम जनमानस को घर बैठे सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं घर में रहने बाहर न निकलने के लिए जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में पूरे जनपद के आमजन वासी से अपील की जा रही है इस महामारी से बचने का एकमात्र विकल्प घर में रहना ही है इस जागरूकता अभियान को बेसिक शिक्षा विभाग लगातार शिक्षिकाओं शिक्षकों शिक्षामित्रों अनुदेशकों कस्तूरबा विद्यालय के स्टाफ के सहयोग से पूरे जनपद में आम जनमानस को लॉक डाउन का पालन करने घरों में रहे सुरक्षित रहें का संदेश मीना राजू मंच की सुगम करता टीम द्वारा पोस्टर चार्ट गीत प्रेरणादाई स्लोगन एवं वीडियो मीना राजू का संदेश घर घर गांव गांव पहुंचाया जा रहा है और लोगों को स्वयं तथा अपने परिवार की सुरक्षा हेतु घरों में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है जागरूकता टीम जनपद के सभी विकास खंड जगतपुर से वंदना त्रिपाठी रीता रावत अलका सिंह श्रद्धा चौबे कनक लता सताव से रेणुका मिश्रा हरचंदपुर से सीमा सिंह ऊंचाहार से अनुराधा वर्मा श्वेता शर्मा गौरा से नीता मौर्य शालिनी शुक्ला रश्मि लता लालगंज से हेमा पांडे नीतू वर्मा डीह से फरहत तरन्नुम तपस्या पुरवार सालोन से प्रतिज्ञा मौर्य अमावा बिर जिस अंजुम द्वारा चार्ट के माध्यम से आम जनमानस को घरों में रहने के लिए संदेश दिया है बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन में इस अभियान से आम जनमानस को कोरो ना महामारी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है जागरूकता कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन एस एस पाण्डेय द्वारा पूरे जनपद में शिक्षकों एवं अभिभावकों तथा विद्यालय प्रबंध समितियों के सदस्यों के बने ग्रुप के माध्यम से घर घर गांव गांव आम जनमानस को लॉक डाउन का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment