रायबरेली।। कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं होता, एक पत्थर को तबीयत से उछालो यारों। किसी शायर की यह पंक्तियां डलमऊ विकास खंड के घोरवारा गांव में समाजसेवी संजय शर्मा पर सटीक बैठती हैं समाजसेवी लोगों ने गरीबों को खाना एवं अन्य जरूरत की सामग्री के वितरण का आह्वान किया है डलमऊ विकास खंड के घोरवारा में संजय शर्मा खुद को सामाजिक योद्धा के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। वे समाजसेवा की ऐसी मिसाल पेश कर रहे हैं, जिसे आने वाले दिनों में याद किया जाता रहेगा ये मानवता की सेवा है, जो खुद को कोरोना वायरस से बचाते हुए गरीब मजदूरों को भोजन एवं अन्य जरूरत के सामान प्रदान करने में मदद कर रहे हैं। आज से हम ऐसे ही लोगों से आपको रूबरू कराने का अभियान शुरू करने जा रहे हैं। ये लोग पूड़ी- सब्जी के पैकेट बनवा कर या तो खुद गरीबों के बीच जाकर उन्हें एक मीटर के फासले से वितरित कर रहे हैं या फिर समाजसेवियों के जरिये गरीबों तक पहुंचा रहे हैं इनमें पहला नाम आता है समाजसेवी श्याम जी (भाई जी) का पता चला है कि वे पूरी- सब्जी के करीब पाँच सौ पैकेट प्रतिदिन अपनी निगरानी में बनवा कर समाजसेवियों के जरिये ऐसे लोगों के बीच बंटवा रहे हैं, जिनके पास खाने- पीने का कोई साधन नहीं है घर से बाहर निकलने की पाबंदी के कारण उन लोगों के आय के स्रोत भी बंद हो गये हैं जो डलमऊ ब्लॉक में गाँव गाँव जाकर लंच पैकेट वितरित कर रहे है ऐसे लोगों के पास खाने- पीने का कोई इंतजाम नहीं है। पिछले कई दिनों से उनके घरों में चूल्हा भी नहीं जल पा रहा उन लोगो पूरा योगदान दे रहे है इस मौके पर श्याम जी(भाई जी),राहुल सिंह चौहान,सनी सिंह,कल्लू दादा,ओम द्विवेदी(बाबा)पत्रकार,कुंवर विक्रम सिंह,भावेश भाई,शुभम अग्रहरि(संस्कार मोबाइल शॉप),अभिनव द्विवेदी, अंशु सिंह,भोले,शिवांशु द्विवेदी, सभी समाजसेवियों ने घर घर लंच पैकेट वितरित किया।।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment