Translate

Saturday, February 29, 2020

लालगंज सर्राफा व्यवसायी की दुकान में हुई लूट का रायबरेली पुलिस ने किया खुलासा


रायबरेली।। जनपद के लालगंज  थाना क्षेत्र के सर्राफा मंडी में  बीती 19 फरवरी को किशन ज्वेलर्स नाम की दुकान में  एक अज्ञात लुटेरे ने  पुलिस की वेशभूषा  में आकर  410 ग्राम  सोना लेकर दिनदहाड़े फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली व क्षेत्राधिकारी लालगंज ने निकट पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस अधीक्षक प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के अंतर्गत थाना लालगंज रायबरेली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त संबंधित मुख्य अभियुक्त फरमान अली  पुत्र कल्लू खान निवासी करौंन  चौराहा भोपाल मध्य्प्रदेश को दबिश देकर धर दबोचा
जिसके पास  मोटरसाइकिल  व11 नग वजनी लगभग 20 ग्राम ₹50000 नगद बरामद किए गए। वही दूसरे  अपराधी अविनाश कुमार  को पुलिस ने बनारस में धर दबोचा  जिसके पास  कान के टॉप्स 54 ग्राम वजनी  करीब 88 ग्राम पीली धातु एक पन्ने में लिपटी थी तथा ₹50000 बरामद किए। वहीं तीसरे अपराधी मोहम्मद अहमद  को भी बनारस में गिरफ्तार किया गया जिसके पास 10 ग्राम वजनी वह 21 ग्राम पीली धातु बरामद की गई। वही इस लूट कांड कलीम नाम का अपराधी अभी भी  फरार बताया जा रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्कूटी सवार लुटेरो ने मोबाइल लूटा पकडा गया


कानपुर ।
अधिकारियो की चौकसी और पुलिस की तत्परता लूट के मोबाइल समेत पकडा गया लुटेरा हाल निवास 89/156 बासमण्डी अनवरगंज हाल निवास रहमत नगर मस्जिद के पास शुक्ला गंज को पुलिस सी सी कैमरे की फुटेज खगालने के साच्छ खगलने के बाद स्कूटी समेत गिरफ्तार किया ।

विकास कुमार। जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पिनाहट कस्बा का होगा कायाकल्प, 2 करोड़ 87 लाख की पहली किस्त जारी,

लखनऊ की टीम ने कस्बा का किया निरीक्षण, नंदगवां चौराहा का होगा सुंदरीकरण लिखा जाएगा इतिहास


पिनाहट,आगरा ।। कस्बा पिनाहट के अब दिन सुधारने वाले हैं कई करोड़ की लागत से कस्बा में विकास कार्य किया जाएगा जिसके लिए लखनऊ से पहुंची टीम ने निरीक्षण किया और उसका खाता तैयार किया है, साथ ही कस्बा के विकास के लिए 2 करोड़ 87 लाख की पहली किस्त जारी हो गई है, जल्दी कार्य शुरू होगा, जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल आदर्श योजना के तहत कस्बा के दिन बहुरने वाले हैं वाले हैं,  क्षेत्रीय विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह, एवं पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह के अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कस्बा के लिए 2 करोड़ 87 लाख की पहली किस्त जारी हुई है, कस्बा में विकास कार्यो के लिए लखनऊ से टीम यहां पहुंची जहां लखनऊ से आय अब्दुल खान आर्किटेक्ट, उमा चौहान आर्किटेक्ट कार्य योजना के लिए निरीक्षण किया, पंडित दीनदयाल आदर्श योजना के तहत कस्बा में नंदगवां मार्ग, एवं अरनोटा मार्ग पर 1.5 किलोमीटर तक डिवाइडर एवं सड़क किनारे इंटरलॉकिंग, नंदगवां तिराहा का सौंदर्यीकरण किया जाएगा साथ ही, तिराहे के बीच में स्लाइड बोर्ड लगाया जाएगा जिस पर पिनाहट का इतिहास और महान लोगों की हिस्ट्री अंकित होगी, जिससे लोग पिनाहट के इतिहास को जान सकेंगे,साथ ही सौंदर्यीकरण किया जाएगा कस्बा में सौंदर्यीकरण के लिए स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी, एवं वाटर एटीएम, और नगर पंचायत के ट्यूबवेल सोलर पिलेट से चलेंगे, मोहल्ला पुरनपुरा के पास बीहड़ की गहरी खाई को पूरी तरह से पाटकर पार्क का निर्माण किया जाएगा, पिनाहट नगर में इस कार्य योजना से कई 10 वर्ष विकास कार्य किए जाएंगे, जिसकी पहली किस्त रिलीज हो गई है, वहीं विकास कार्य की हर वर्ष किस रिलीज की जाएगी, इस मौके पर पूर्व चेयरमैन मनोज कुमार,संजय गुप्ता, संतोष गहलोत,श्याम सुंदर शर्मा, देवानंद परिहार आदि मौजूद रहे थे।

विष्णु परिहार बाह तहसील सवांददाता 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

गंगा टास्क फोर्स सेना व गंगा सुरक्षा दल ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण


कानपुर।।  बिठूर तीर्थ पर आज गंगा सुरक्षा दल व गंगा टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त रूप से गंगा सफाई अभियान में गुदारा घाट पर मरी हुई गाय को गंगा से बाहर निकलवाकर जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर उसमें भू विसर्जन कराया गया व गंगा के किनारे खुले में सौच करते हुए ढोंगी बाबा राजेश व जैकरन को दौड़ाकर पकड़ा गया वहीं गंगा में दोबारा गंदगी व खुले में शौच ना करने की हिदायत देकर छोड़ा गया गंगा घाटों पर गंदगी पड़ी देखी तो नमामि गंगे द्वारा लगाए गए सफाई कर्मचारियों को बुलाकर हिदायत देते हुए गंगा घाटों की साफ-सफाई करवाई बिठूर महोत्सव में आए हुए विभिन्न स्कूलों से बच्चों वं टीचर्स एवं अभिभावकों को गंगा मां को साफ स्वच्छ  व निर्मल रखने की शपथ दिलाई गई 10 सदस्यीय टीम के साथ नायब सूबेदार जगदीश प्रसाद प्रदीप शुक्ला, श्यामू सिंह,कल्लू मिश्रा,राजू बाबा, गोलू सिंह, शशांक अखिलेश आदि लोग मौजूद रहे       

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

भगवत गीता अब डिजिटलाइजड टेकिंग पेन सुनाएगा गीता के अध्याय


कानपुर । बिठूर गंगा महोत्सव में गंगा टास्क फोर्स वह गंगा सुरक्षा दल द्वारा आए हुए विभिन्न स्कूलों के बच्चों टीचर व अभिभावकों को गीता पढ़ने व घर में रखने के गुण बताएं टास्क फोर्स ने बताया यह भगवत गीता पूरी तरह से डिजिटल है इसे डिस्टल इंक से बनाया गया है और यह पूरी तरह सेंसर से लैस है इसके साथ एक टॉकिंग पेन है  जिसे ज्ञान की बांसुरी  कहते हैं इसे जिस श्लोक पर रखा जाता है वह श्लोक पढ़कर सुनाता है वह उसका हिंदी में अनुवाद बताता  है इसे तीन भाषाओं में पड़ा वह सुना जा सकता है गंगा टाक्स फोर्स ने बच्चों को बताया कि महाभारत के दौरान अर्जुन ने युद्ध करने से मना कर दिया था और भगवान श्री कृष्ण से अर्जुन ने कहा कि यह तो मेरे रिश्तेदार हैं मेरे भाई भतीजे  ताऊ चाचा बंधु हैं इन्हें में कैसे मार सकता हूं तो भगवान कृष्ण ने अर्जुन को ज्ञान युक्त बातें बताएं वह सारी बातें इस गीता में मौजूद है जो भी व्यक्ति इसे पड़ता है या सुनता है वह जीवन में भगवत गीता के अनुसार चलता है तो उसका सांसारिक जीवन सुखमय  हो जाता है इसे पढ़ने व रखने से घर में नेगेटिव एनर्जी चली जाती है वह पॉजीटिव एनर्जी घर में प्रवेश करती है गीता को देखकर सुनकर बच्चों के मन में रोमांच देखने को मिला गीता के प्रति प्रेम व भक्ति देखने को मिली।।
नायक सूबेदार जगदीश प्रसाद, किरन निषाद जीवीएम संयोजक, प्रदीप कुमार शुक्ला संस्थापक गंगा सुरक्षा दल श्यामू सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,कल्लू मिश्रा, राजू बाबा, गोलू सिंह, शशांक आदि लोग मौजूद रहे।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर आगरा प्रशासन ने किया पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी पुलिस की चप्पे-चप्पे पर पैनी नज़र


आगरा।। राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर आगरा प्रशासन ने किया पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी शहर के संवेदनशील इलाकों में एवं चौराहों पर भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया । कई इलाकों में पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे की सहायता से घर एवं दुकानों की छतों पर भी निगरानी की जा रही है आपको बता दें कि आगरा प्रशासन अपनी तरफ से किसी भी प्रकार कि कोई कसर नहीं छोड़ रहा है हर जगह पुलिस बल तैनात हैं वैसे आगरा शहर को सुलाहकुल की नगरी भी कहा जाता है आगरा शहर में सी ए एन आर सी के संबंध में अभी तक कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं हुआ है आपसी भाईचारे का संदेश यहां की जनता ने समस्त भारत को दिया है प्रशासन की तरफ से यह आदेश दिए गए हैं कि अपने मकान एवं दुकानों की छतों पर ही ईंट बोतल ज्यादा तादाद में ना रखें ऐसा करने वाले पर सख्त कार्यवाही की जाएगी

देवेन्द्र कुमार वघेल जिला क्राइम संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गडरियनपुरवा मे खुले आम बेची जाती है दारू


कानपुर । बेखौफ़ दारू बेचने का लम्बे समय से सिलसिला चल रहा इससे पहले भी अक्रास टाइम्स मे खबरें लिखी गयी पर पुलिस प्रशासन पर न तो अवैध तरीके से अवैध शराब बेचने वालो पर को असर हुआ है हालात यह है रात को 11बजे तक यह कारोबार धडल्ले से चलता रहता है इतना ही नही दारू का नशा तारीख होने पर गली गलीज और खास कर सभ्य परिवार की महिलाओ का रोड से निकलना दूभर हो जाता है समझने वाली बात यह है की क्षेत्रीय पुलिस इन दुकानदारों पर कोई कदम नही उठाती है मजे की बात यह है कि दुकानदार मंजू पचौनी वाली और बाऊवा अण्डे वाले पर विद्युत विभाग भी कुछ ज्यादह मे हर बना है क्यो कि इनको कटिया डाल बिजली जलाने की सुगमता जो दे रक्खी है अब आप समझ सकते है प्रशासन इन पर कडी कार्यवाही करने की बजाए इन्हे सहूलियत और मुहय्या कराता है तो फिर अपराध पर नियत्रण कैसे और क्यू रह पाएगा।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना अल्लाहगंज का वार्षिक निरीक्षण किया गया


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक डॉ0 एस0 चन्नप्पा द्वारा थाना अल्हागंज का वार्षिक निरीक्षण किया। बताते चले निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय की cctns , मालखाना का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। थाना कार्यालय अभिलेखों/रिकॉर्ड का गहनता से अवलोकन किया व सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित रुप से संधारित किए जाने, आमजनता द्वारा प्रस्तुत शिकायतों का त्वरित गति से निराकरण करने सहित अन्य निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रांगण में साफ सफाई को भी देखा और समस्त पुलिस बल अपने आसपास साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया। वही आगामी त्योहार होली को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा कर अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावी गस्त, पीकेट,पेट्रोलिंग, चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया तथा अन वर्कआउट गंभीर अपराधों के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। थाना पर तैनात उपनिरीक्षक का OR कर जघन्य अपराधों में नामित अपराधियों के सत्यापन एवं जन शिकायतों/लंबित विवेचनाओं के निस्तारण विशेषकर महिला संबंधी अपराधों  को गुणवत्ता सहित शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण में थाना प्रांगण में साफ सफाई संतोषजनक पायी गयी व कुछ अभिलेखों में पाई गई खामियों को ठीक करने हेतु निर्देशित किया व साथ ही बीट आरक्षियों के साथ वार्ता की गई तथा उनकी बीट बुक चेक कर बीट बुक पूरी नही होने पर स्पष्टीकरण लेकर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान थाना पर नवनिर्मित थाना प्रभारी कक्ष का उद्घाटन किया गया।

आशीष कुमार वैश्य जिला क्राइम संवाददाता शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खेरागढ़ के गांव अयेला में 2 दिन से बिजली ना आने से ग्रामीण हुए परेशान ग्रामीणों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन


आगरा।। तहसील खेरागढ़ के सैया ब्लॉक के अयेला गाँव में 2 दिन से बिजली ना आने से ग्रामीण होए पानी के लिए परेशान गुस्साए ग्रामीणों ने आज खेरागढ़ तहसीलदार सर्वेश कुमार को ज्ञापन दिया और बताया कि गेहूं की फसल पानी के लिए है।परंतु विद्युत विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई 2 दिन से बंद कर दी गई है। हमारी फसल सूख रही है ।कृपया  विद्युत विभाग द्वारा सप्लाई चालू कराने की कृपा करें गांव में कप्तान सिंह तोमर नाम के व्यक्ति का कहना है। कि हमारे पास बिल बकाया होने के बावजूद हम लोगों ने सैंया जेई को अवगत कराया कि फसल पकने के बाद हम विद्युत विभाग को अपना बिल अदा कर देंगे लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने हमारी बात नहीं मानी और पूरे गांव की विद्युत सप्लाई को बंद कर दिया गया है। जिससे ग्रामीण और किसान काफी परेशान है।हम सब लोग आज खेरागढ़ तहसीलदार को अवगत कराया गया है।और जल्द से जल्द हमारी विद्युत सप्लाई चालू कराने के निर्देश में ज्ञापन दिया गया है। किसानों का कहना है। कि हर दिन कोई ना कोई विद्युत विभाग के अधिकारियों लाइन कट करवा देते हैं। जिससे हम सब ग्रामीण काफी परेशान है और हमारी फसलों में काफी नुकसान देखने को मिल रहा है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रेमिका के चक्कर में प्रेमी ने की अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या


आगरा।। जनपद के थाना कागारौल  पुलिस को मिली सफलता महिला की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा प्रेमिका के चक्कर में पति ने अपनी पत्नी की गुरुवार की रात को गोली मारकर की  हत्या ताज नगरी में अपना ही खून अपने ही खून का प्यासा हो रहा है।आए दिन हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं।थाना कागारौल के गांव नगला परमार में गुरुवार आधी रात को एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पीछे घर की लक्ष्मी का खून कर दिया महिला जब पास के ही गांव में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गई थी। शादी समारोह में से घर वापस लौटी तो पति ने महिला को रात में  गोली मार दी गई महिला को घायल अवस्था में उपचार के लिए आगरा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस के होश उड़ गए महिला के पति नेत्रपाल ने बताया कि बदमाशों द्वारा गोली मारी गई है। घर में रखे लाखों के जेवरात भी लूट लिए गये पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई गोली मार घंटे नहीं बीते कि पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया पति का दूसरी महिला से अवैध संबंध के चलते घर में हर रोज झगड़ा होता था। पति द्वारा ही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई और पति लूट की घटना को अंजाम देना चाहा था।लेकिन सच्चाई सामने आ गई मृतका के पिता द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। आरोपी की शादी 9 वर्ष पहले भरतपुर राजस्थान से हुई थी शादी के बाद से ही मृतका को पूरी जानकारी हो गई थी। कि उसके पति के अन्य महिला के साथ अवैध संबंध हैं। हर रोज इसका विरोध किया जाता था। लेकिन आरोपी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था। लता ने अपने पिता को भूरी जानकारी दे दी तभी से आरोपी अपनी पत्नी की हत्या करना चाहता था।बीती रात उसे मौका मिल गया और अपनी पत्नी के गोली मारकर हत्या कर दी गई एसपी वेस्ट रवि कुमार ने दी जानकारी गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राकेश कुमार एसआई मनोज शर्मा शामिल रहे।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधान की दबंगई पर प्रशासन की गाज, अब गिरेगा प्रधान का घर


छतोह, रायबरेली ।। आखिर साधारण जनता को परेशान करना दबंग प्रधान को भारी पड़ ही गया। आपको बता दे कि बात  है छतोह ब्लाक के गाँव डीघा की। यहाँ के प्रधान अमर नाथ सरोज ने तालाब की भूमि पर घर बना लिया और रहना शुरु कर दिया। खेती लायक लगभग 20 बीघे सरकारी जमीन पात्र लोगों को आबंटित करने के बजाय परिवार के अन्य लोगों सहित कब्जा कर लिया और खेती कर रहे हैं। दबंगई इतनी कि नक़्शे के विपरीत चकरोड बनवा डाला और विरोध करने वाले लोगों को परेशान करने की हद पार कर दी। रास्ता बनवाने के नाम पर घरों के सामने बने चबूतरे कटवा डाले।थक हार कर गाँव वालों ने अधिकारियों से शिकायत की किन्तु कुछ समय तक टाला गया। विभिन्न समाचार पत्रों में उछाले जाने और जिलाधिकारी के संज्ञान में जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। सलोन के उपजिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह भारी लावलश्कर के साथ मौक़े पर पहुंचे। उनके साथ नायब तहसीलदार , कानूनगो , अन्य सर्किल के पाँच लेखपाल और थाना नसीराबाद का पुलिस बल मौजूद था। मौक़े की जाँच और पैमाइश करने पर ग्रामीणों की शिकायत सही मिली। उपजिलाधिकारी ने काटे गए चबूतरों की मिट्टी भरवाने का आदेश देने के अलावा ग़ैर क़ानूनी ढंग से की गई खेती की फसल को ग्राम पंचायत के सदस्य मो.शरीफ़ के सुपुर्द कर दिया जिसे पकने के बाद नीलाम किया जायेगा और प्राप्त धन सरकारी खाते में जमा कराया जाएगा। उन्होंने प्रधान अमरनाथ सरोज को तालाब के रूप में दर्ज जमीन में बने मकान को एक माह की अवधि में ख़ाली करने का सख्त आदेश दिया और कहा कि समय सीमा बीत जाने पर उसे बुलडोजर से गिरवा देंगे। इस कार्रवाई से जहाँ शिकायत करने वाले लोग ख़ुश दिखे वहीँ प्रधान ख़ेमे में दुःख औऱ ग़ुस्सा देखने को मिला।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नौका रेस में मोहित व सुजीत ने बाजी मारी


कानपुर।। बिठूर महोत्सव के दूसरे दिन आकर्षण नौका रेस रहा जिसमें बिठूर के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस नौका रेस में कुल 19 नौकाओं ने हिस्सा लिया प्रत्येक नौका पर 2 लोग सवार थे । शनिवार को बिठूर महोत्सव के दूसरे दिन नौका रेस का आयोजन किया गया यह नौका रेस 3 किलोमीटर की थी यह नौका रेस पटकापुर के सिद्ध धाम आश्रम से शुरू होकर बिठूर के पत्थर घाट पर समाप्त हुई इस नौका रेस को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर सदर बीएस लक्ष्मी सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साईं तेज बिल्हौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस नौका रेस में प्रथम स्थान मोहित गौर व सुजीत गौड़ ने प्राप्त किया जिन्हें 51000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया वहीं पिंटू और संजू गॉड द्वितीय स्थान पर है जिन्हें 21000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया तो दीपक व संदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जिन्हें 11000 रुपये कि चेक दी गई l नौका रेस का संयोजन नगर पंचायत बिठूर के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला सीओ कल्याणपुर अजय कुमार थानाध्यक्ष बिठूर कौशलेंद्र प्रताप सिंह क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने किया।     

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

सम्मानित हुए कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता


रायबरेली । 28 फरवरी को मुख्य विकास अधिकारी आईएएस अभिषेक गोयल जी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री आनंद प्रकाश शर्मा जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर जिला  कराटे संघ के महासचिव एवं मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता एवं सहयोगी प्रशिक्षक कसक सोनकर,  रितिका गुप्ता, विवेक कुमार वर्मा, आशीष जायसवाल,बृजेश त्रिपाठी  को 15 दिवसीय सेल्फ डिफेंस कराटे ट्रेनिंग जनपद के समस्त खेल अनुदेशकों को ट्रेनिंग कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति  पत्र देकर सम्मानित किया गया। और साथ ही मुख्य विकास अधिकारी आईएएस श्री अभिषेक गोयल जी ने कहा कि ऐसे ही कार्य महिला सशक्तिकरण के लिए एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए कराटे मार्शल आर्ट्स जैसी शैलियां बहुत मददगार साबित होंगी । आप हमेशा यूं ही जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं और महिलाओं को कराटे का प्रशिक्षण देते रहें इसमें हर संभव आपकी मदद की जाएगी। वही बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री आनंद प्रकाश शर्मा ने कहा कि श्री कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता जी ने हमारे सभी अर्जुन रूपी खेल अनुदेशकों को सेल्फ डिफेंस कराटे सिखा कर  इन्होंने द्रोणाचार्य का काम किया इसके लिए मैं कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता का धन्यवाद अदा करता हूं और भविष्य में ऐसे ही कामना करता हूं कि हमारे शिक्षा विभाग में ऐसे ही कार्य आप सदा ही करते रहेंगे मैं आपसे यही आशा करता हूं और जहां जरूरत पड़ेगी हम और हमारा पूरा विभाग आपके साथ  रहेगा वही  ए एसपी श्री गोपीनाथ सोनी ने भी कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता का आभार व्यक्त किया और कहा यह हमेशा ही सेल्स डिफेंस सिखाने के माध्यम से लगातार जनपद के लिए काम करते रहते हैं और जहां भी आवश्यकता पड़ेगी हमारा प्रशासन उनके साथ रहेगा और हमेशा ही आप यूं ही काम करते रहें ताकि छात्राएं एवं महिलाएं कराटे सेल्स डिफेंस सीखने के बाद अपने आप को सहज और सशक्त बनेगी और समाज में फैली गंदी मानसिकता का सामना वह स्वयं ही कर पाएंगी। क्योंकि कराटे मार्शल आर्ट सीखने के बाद हर छात्रा अपने आप को पूरी तरह से सशक्त और मजबूत  बनाएंगी इससे उनके अंदर का भय भी खत्म हो जाएगा इसलिए आज के समय सभी को सेल्स डिफेन्स कराटे की  ट्रेनिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

साहब आखिर कटियाबाजों पर कब लगेगी लगाम


नसीराबाद रायबरेली।। विकास खंड छतोह के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में विद्युत विभाग की उदाशीनता से कटियाबाजों द्वारा सक्रियता से बिजली चोरी चरम पर की जा रही है।तो वहीं विभाग के जिम्मेदार लोग मामले में गंभीर होते नही दिखायी दे रहें है।जिससे सरकार को भी अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है।साथ ही साथ कनेक्शन धारकों को स्पार्किंग जैसी समस्या से दो चार होकर नुकसान उठाना  पड़ रहा है।बतातें चलें कि विद्युत उपकेंद्र छतोह से हजारों कनेक्शन धारकों के विद्युत सप्लाई दी जा रही है।जहां कई गांवों में कटिया बाज सक्रिय है। जो बिना कनेक्शन के ही चोरी से बिजली का उपयोग कर रहें है।वहीं कटिया के कारण कनेक्शन धारकों को स्पार्किंग आदि की समस्या हो रही है।जिससे उनके इलेक्ट्रानिक्स उपकरण भी जलने या खराब होने की वजह बनी रहती है।जिससे उपभोक्ताओं में कटिया बाजों के प्रति गहरा रोष है।इस बावत अवर अभियंता छतोह वीरेंद्र कुमार का कहना है कि विद्युत चोरी की शिकायत व रोकथाम को लेकर समय समय पर रूटीन चेंकिंग अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें विद्युत चोरी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिल्ली में हुए दंगे सरकार पर कलंक, गृहमंत्री को नैतिकता के आधार पर देना चाहिए इस्तीफ़ा : कमल सिंह चौहान

जिनसे आबाद हुए, उन्हीं की मुर्दाबाद कर रहे सियासी गिरगिट : कमल सिंह चौहान


रायबरेली।। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल सिंह चौहान ने रायबरेली में एक दलबदलू नेता द्वारा सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किए जाने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरा रायबरेली जानता है कि इन दलबदलू, सियासी गिरगिटों की हैसियत एक दशक पहले क्या थी।ये और इनका परिवार पंचायत चुनाव से लेकर विधायकी तक का चुनाव लड़ते रहे, हारते रहे। इनकी हैसियत वार्ड मेम्बर बनने तक कि नहीं थी।अस्तित्व रक्षा व जीवन बचाने को संघर्ष कर रहे इन दीमकों पर आदरणीया सोनिया जी ने दया दिखाते हुए इन्हें राजनैतिक कवच प्रदान किया।इनके जीवन की रक्षा की। इनको और इनके परिवार को टिकट देकर सदन में भेजा। मगर जिसने इनकी रक्षा की अराजक तत्वों के झुण्ड से करके इनको रोटी दी। सत्ता के लालच में अति महत्वाकांक्षा में यह उन्हीं के घर में उन्हीं पर भौंकने लगे।इनकी बेशर्मी, दोगलापन, और विश्वासघात रायबरेली की पूरी जनता देख रही है और आगे जवाब देने का मन भी बना चुकी है। रायबरेली की जनता पिछले छह सालों में समझ चुकी है कि उसकी भलाई व विकास किसके साथ है। रायबरेली में अगर विकास की एक ईंट भी रखी गयी है तो वह गाँधी परिवार और कांग्रेस ने रखी है। सियासी नक्काल चाहे जितना ड्रामा और नौटंकी कर लें इस तथ्य को झुठला नहीं सकते।दल-बदलने के बाद इनकी हालत बंधुआ मजदूर जैसी हो गयी है, इनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए यह चर्चा में बने रहने के लिए गांधी परिवार के ख़िलाफ़ बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। श्री चौहान ने कहा कि देश ने आज तक के इतिहास में इतना कायर पीएम व गृहमंत्री नहीं देखा।दिल्ली दंगों की आग में जल रही थी और यह अपने घरों से निकलने का साहस नहीं दिखा पाए उल्टे इनके नेताओं ने भड़काऊ भाषणों से दिल्ली को दहलाने का काम किया। यही गृहमंत्री अभी चुनावों में दिल्ली की गलियों में पर्चे बांटकर वोटों की भीख माँग रहे थे।पर अमन चैन के लिए दिल्ली की जनता के बीच मे जाने से ये डर गए।यह इनकी बड़ी असफलता है।इनको तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। श्री चौहान ने कहा कि वह महात्मा गांधी थे, जब नोआखाली में दंगे भड़के थे तब वह अकेले नंगे पाँव दंगाग्रस्त इलाके में गए और जहाँ-जहाँ गांधी गए लोगों ने हथियार फेंककर शांति अपना ली। वह जवाहर लाल नेहरू थे जो दिल्ली के चांदनी चौक में भड़के दंगा की सूचना पाकर अकेले  ड्राइव कर चांदनी चौक पहुंचे और दंगाइयों को ललकार कर कहा जिसको मारना है मुझे पहले मारे।उनको देखकर चांदनी चौक में सौहार्द कायम हुआ। वह सरदार पटेल थे जो निजामुद्दीन में दंगाइयों के मन चैन बिगाड़ने की सूचना पर अकेले वहां पहुंचे थे और उनके पहुंचते ही अपने आप माहौल शांत हो गया। नकली इतिहास बताने, ऐड़ीयां बढ़ाने से कद नहीं बढ़ता। कलेजा चाहिए इतिहास में नाम दर्ज कराने के लिए। दिल्ली में हुए दंगे सरकार के ऊपर कलंक हैं, अगर जरा भी नैतिकता बाकी हो तो तत्काल इनकी जिम्मेदारी लेकर, अपनी असफलता स्वीकार करके, गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महराजगंज कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न


महराजगंज,रायबरेली।। क्षेत्र में आपसी सौहार्द कायम रखने व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु  होली पर्व के मद्देनजर महराजगंज कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने की। आपको बता दें कि, महराजगंज कोतवाली परिसर में होली त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने उपस्थित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र के संभ्रांत तथा आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि,  होली जैसे पावन पर्व को सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ मनाएं  यदि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो, त्योहार के मद्देनजर गांव में कोई अराजकता फैला रहा हो, तो उन्हे सूचित करें तथा होली जैसे पावन  पर्व के चलते किसी भी ग्राम सभा में होलिका दहन को लेकर कोई समस्या उत्पन्न हो रही हो तो, उस ग्राम सभा के लोग अभिलंब पुलिस को सूचित करें। होली के मद्देनजर बिना परमिशन डीजे नहीं बजाएं जाएंगे और कोई अराजक तत्व किसी भी प्रकार का उपद्रव करता है तो उन्हें सूचित करें जिससे कि, समय रहते समाज के ऐसे अराजक तत्वों पर नकेल लगाई जा सके तथा उत्पन्न विवादित मामले का निस्तारण किया जा सके। जिस पर उपस्थित लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए  त्योहार के मद्देनजर होने वाली समस्याओं से कोतवाली प्रभारी को अवगत कराया, जिस पर कोतवाली प्रभारी ने ऐसे अवसरों पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने की बात कही और हल्का इंचार्जो को निर्देशित करते हुए कहा कि, आप सभी लोग अपने अपने क्षेत्र के गांवों में जाकर समस्याओं का निराकरण करें। यदि उनकी जरूरत समझें तो, उन्हे भी अवगत कराएं। वे मौके पर पहुंचकर समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेंगे चौकी इंचार्ज थुलवांसा विजय प्रताप सिंह एसआई श्याम चंद्र यादव एसआई जमुना प्रसाद तिवारी एसआई विकास नरेंद्र सिंह मोहम्मद सईद प्रधान पहाड़पुर संत कुमार चौधरी प्रधान हलोर दिनेश पासी प्रधान राजा कंसपुर प्रधान के तार मौर्य प्रधान प्रतिनिधि रोहित सिंह प्रधान प्रतिनिधि रामबरन यादव प्रधान प्रतिनिधि उमेश कुमार कुन्नू प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक यादव समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अधिकारी व कर्मचारी धुम्रपान करते पाये जाने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही : सीडीओ


रायबरेली।। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने तम्बाकू के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले खतरनाक प्रभावों से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा सिगरेट और अन्य तम्बाके उत्पाद अधिनियम 2003 नामक एक राष्ट्रीय तम्बाके नियंत्रण अधिनियम बनाया गया है। उन्होंने विकास भवन स्थित कतिपय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बिल्डिंग की दीवारों पर पान, तम्बाकू, गुटका आदि खाकर जगह-जगह थूंक कर गन्दा किया गया है। उन्होंने विभाग भवन के समस्त कार्यालय के अधिकारियो व कर्मचारियों के साथ ही जिला स्तरीत अधिकारी (विकास)/समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है। अपने कार्यालयों की साफ-सफाई  पर विशेष ध्यान दें साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियो/कर्मचारी कार्यालय में या परिसर में सिगरेट, पान, तम्बाकू, गुटका आदि का सेवन न करें। भविष्य में यदि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी कार्यालय में सिगरेट, पान, तम्बाकू, गुटका आदि का सेवन करता हुआ पाया जाता है तो सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की बैठक


रायबरेली।। विकास खण्ड राही के सभागार में 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी राही जेनितकान्त की अध्यक्षता किया गया। प्रशिक्षण में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम ने स्वालम्बन के लिए जिला खादी ग्रामोद्योग द्वारा चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में आये हुई महिला एवं बालिकाओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करें और स्वालम्बित बने तथा अपने आस-पास के लोगों को भी सरकार की विभिन्न योजनाओं को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि 15 दिवसीय प्रशिक्षण में ब्यूटी पॉलर व सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान 500 रू0 भी दिये जायेगे। सहायक अधिक्षक उत्पादन भानू प्रताप जयसवाल ने भी अपने सम्बोधन ने भी जानकारी दी। रितिश कुमार प्रशिक्षक ने ब्यूटी पॉलर सिलाई के सम्बन्ध में बताया कि उन दिवसों में उपस्थित रहकर आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाये। इस मौके पर प्रचार सहायक बड़े लाल यादव, सहायक विकास अधिकारी श्याम लाल, प्रशिक्षक सिलाई गुडि़या व ब्यूटी पॉलर प्रशिक्षक दीप कुश्वाहा सहित अजय कुमार मौर्य आदि लोगो उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम-एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

महिला व पुरूष बन्दियों से जेल की व्यवस्थाओं की ली जानकारी

महिला व पुरूष मरीजों की ईलाज में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते व जेल मैनुयूल के अनुरूप कार्य करे :डीएम-एसपी


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने जिला कारागार में महिला/पुरूष बन्दी गृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम-एसपी ने महिला/पुरूष बन्दी गृहों में जांच  एवं जिला करागार की साफ-सफाई अन्य कमियों के लिए जेल प्रशान को उचित-दिशा निर्देश दिये।   उन्होंने जेल में अपराधियों से मिलने आने वाले लोगों की भी जानकारी प्राप्त की। डीएम-एसपी ने निर्देश दिये कि जेल की व्यवस्थाओं को नियामानुसार दुरूस्त रखने के साथ ही महिला/पुरूष बन्दी गृह एवं मरीजों के ईलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लाहपरवाही न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला/पुरूष बन्दियों से जेल की व्यवस्थाओं व उनके बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने पुरूष चिकित्सालय में मरीजों से उनका हाल-चाल पूछा। निरीक्षण के दौरान अपराधियों को दिये जाने वाले भोजन के लिए रसोई घर को भी देखा। निरीक्षण के दौरान चल रहे सीसीटीवी कैमरों व कारागार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाओं को जेल मैनुयूल के अनुरूप कराना सुनिश्चित करे। डीएम-एसपी ने निरीक्षण के दौरान महिला/पुरूष बैरक कक्ष में कैदियों से समस्याओं के बारे में पूछा व जानकारी भी प्राप्त की। बन्दी महिलाओं से उनकी उपलब्ध कार्ड को देखा तथा जेल खाना व उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गाँव वासियों द्वारा सहायक विकास अधिकारी के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी खीरों को 7 सूत्रीय जनसमस्याओ संबंधित दिया गया ज्ञापन


खीरों, रायबरेली।। विकासखंड खीरों की ग्राम पंचायत सेवनपुर में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर गाँव के निवासी कामता प्रसाद की अगुवाई में समस्त गाँव वासियों द्वारा सहायक विकास अधिकारी के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी खीरों को 7 सूत्रीय जनसमस्याओ संबंधित ज्ञापन दिया सहायक विकास अधिकारी खीरों द्वारा यह समस्त ग्राम वासियों को विश्वास दिलाया गया की शीघ्रता शीघ्र 7 सूत्रीय प्राप्त शिकायती ज्ञापन में तत्काल कार्यवाही करते हुए समस्त ग्राम वासियों की जन समस्याओं को जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए समस्याओं का  निराकरण करा दिया जाएगाl  आपको बता दें कि वर्तमान ग्राम प्रधान योगेंद्र सिंह ने जिस तरह से ग्राम पंचायत का पैसा का  दुरुपयोग किया है उसके अंतर्गत समाजसेवी कामता प्रसाद ने आज यह 7 सूत्री ज्ञापन देकर के विकासखंड अधिकारियों को अवगत कराया कि जल्द से जल्द गांव की जो समस्याएं हैं उनका निवारण किया जाए जिससे ग्राम वासियों को योजनाओं का लाभ मिल सके और गांव में विकास की जो धीमी गति चल रही है उसमें तेजी आवे ग्राम सभा के वासियों ने बताया कि हमारे यहां ना तो वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों को दिया जा रहा है ना ही जो गांव में पात्र लोग हैं उनको प्रधानमंत्री आवास से वंचित किया जा रहा है  जिससे पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री निधि योजना का आयोजन हुआ संपन्न


रायबरेली।। जनपद के लालगंज  विकासखंड के मलपुरा गांव में केनरा बैंक में प्रधानमंत्री निधि योजना का आयोजन किया गया।आपको बता दें कि प्रधानमंत्री निधि योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत  किसानों को क्रेडिट के माध्यम से लाभ दिया गया है। प्रधानमंत्री निधि योजना के अंतर्गत  आज  मलपुरा  केनरा बैंक की शाखा में  किसानों को प्रधानमंत्री निधि योजना  से मिलने वाले लाभ की   डिजिटल तरीके जानकारी देते हुए । सभी किसानों को क्रेडिट कार्ड का लाभ  दिया गया वही इस योजना से  लाभार्थी किसानों के चेहरे  खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और किसानों ने केनरा बैंक की शाखा से संतुष्टि जाहिर की।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पीस कमेटी की बैठक हुई


लखीमपुर खीरी।। आगामी "होली" के त्योहार के दृष्टिगत रखते हुए 28 फरवरी को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गई। उक्त गोष्ठी में प्रशासनिक अधिकारीगणों के साथ-साथ क्षेत्र के विभिन्न समुदायों के संभ्रांत व्यक्ति सम्मिलित हुए। गोष्ठी के दौरान होली के त्योहार को शांति, सुरक्षा व सौहार्दपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श के बाद आवश्यक निर्णय लिए गए तथा शांति पूर्ण त्योहार मनाने की अपील की गयी।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी जिला क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, February 28, 2020

खैरागढ़ में श्री जी H P गैस एजेंसी पर सिलेंडर कस्टमर को एक किलो कम दिया जा रहा है


आगरा।। जनपद के खेरागढ़ कस्बा में श्री जी HP गैस एजेंसी अपनी मनमानी कर रही है। गैस उपभोक्तायो को दिक्कतो का सामना करना पड रहा है। कस्बा खेरागढ मैं श्री जी H P गैस ऐजेंसी वाला 1 किलो बजन  सलैन्डर मै कम देते है। और उनको कोई कुछ कहे तो बोलते है।कि लेना है।तो लो ऐसे ही मिलेगा सिलेंडर अगर कोई उपभोक्ता एजैन्सी बाले से समस्या को अवगत कराता है। और गैस ऐजैंसी पर आता है।तो उसे गैस एजैंसी बन्द मिलती है। गैस एजैंसी वाले भ्रष्टाचार में लीन हो गये है। और अपनी मनमानी कर रहै है। कस्टूमर को धमकी भी देते है। लेना है।तो लो नही तो यह भी नही मिलेगा और आपको यही से ले जाना पडेगा और आपको जो करवाना है। करलो घरेलू सिलेंडर ऐसा ही मिलेगा ग्रामीण जनता बहुत ही परेशान है।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लालगंज तहसील के प्रथम तल पर ग्राम न्यायालय की स्थापना का कार्य प्रारम्भ



लालगंज, रायबरेली। लालगंज तहसील के प्रथम तल पर ग्राम न्यायालय खुलने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है।कार्य तेजी से चल रहा है। शीघ्र ही तहसील मुख्यालय लालगंज मे ग्राम न्यायालय का गठन हो जायेगा।ग्राम न्यायालय की स्थापना पूर्व के क्षेत्राधिकारी कार्यालय मे ही हो रहा है। ग्राम न्यायालय की स्थापना होने से स्थानीय ग्रामीणो को छोटे मोटे मामलो के लिये न्यायालय नही जाना पडेगा।मुंसिफ स्तर के मजिस्ट्रेट बैठेंगे।वादकारियो को लालगंज मे ही न्याय सुलभ हो जायेगा।अभी तक सिर्फ एसडीएम,तहसीलदार एव नायब तहसीलदार के न्यायालय लालगंज मे है। ग्राम न्यायालय की स्थापना होेने से ग्रामीणो को अपनी ही तहसील मे न्याय सुलभ
हो जायेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छात्र छात्राओं नै कला प्रदर्शन श्रुति प्रथम नीलकंठ ने की गंगा आरती


कानपुर।। बिठूर महोत्सव के पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत कानपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता से हुई वही कार्यक्रम के चलते गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया  इन प्रतियोगिताओं निर्णायक का निर्णय देने के लिए निर्णायक मंडल निर्धारित किया गया जिसमें प्रदीप तिवारी पंकज तिवारी कृष्ण मोहन शुक्ला सतीश शुक्ला सनी राव ने निष्पक्ष निर्णय दिए इसके अलावा शाम को गंगा मां के तट पर स्थित पत्थर घाट पर गंगा मां की महाआरती करने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी के साथ बिठूर विधानसभा विधायक अभिजीत सिंह सांगा बिठूर के पत्थर घाट से गंगा मां की महाआरती कर बिठूर महोत्सव का शुभारंभ किया इस महारथी में पांच आचार्य द्वारा वाराणसी की तर्ज पर वेद मंत्रों के बीच शंख घड़ियाल के साथ पूजन अर्चन किया गया आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता में श्रुति शुक्ला प्रथम स्थान पर गीता मिश्रा द्वितीय स्थान पर जीनत तृतीय स्थान पर रही तो वही कविता गाने मनीषा सिंह प्रथम रोजी बानो अनामिका मिश्रा द्वितीय स्मिता वर्मा तृतीय स्थान पर रही । महोत्सव के दौरान नगर के विभिन्न उद्योगों एवं सरकारी विभागों के स्टाल लगाए गए थे जिसमें प्रमुख रुप से जल निगम पशुपालन बेसिक शिक्षा बाल विकास पुष्टाहार जिला उद्योग केंद्र वन विभाग महिला कल्याण नगर निगम के लिए पंचायती राज विभाग के स्टॉल प्रमुख है वहीं शाम के कार्यक्रमों में प्रमुख रुप से कवि सम्मेलन आयोजित किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से बिठूर नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ निर्मला सिंह अधिशासी अधिकारी विनय कुमार शुक्ला चंद किशोर शुक्ला मारू मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे l वही बिठूर महोत्सव में पहली बार गंगा मां का अनूठा संगम देखने को मिला जिसमें श्री साईं धाम मंदिर जूही गौशाला साकेत नगर से आई 108 महिलाएं जो अपने सर पर कलश को लिए हुए थी ने बिठूर के ब्रह्मावर्त घाट से गंगाजल भरकर बिठूर महोत्सव के मंच तक ले गई कलश यात्रा के दौरान सभी महिलाएं गंगा मां की जय घोष कर रही थी मैं बराजल कार्यक्रम में आचार्य अनूप कुमार पांडे व्यास व गंगा सभा अध्यक्ष शिवदीन द्विवेदी द्वारा गंगा मां की पूजा अर्चना कर 108 कलश में जल भरवाया गया।  

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अधिवक्ता एसोशिएशन चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ


लालगंज,रायबरेली।। बैसवारा अधिवक्ता एसोसिएशन लालगंज की कार्य कारिणी की चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी हैै।यह जानकारी देते हुये वरिष्ठ गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष एडवोकेट शैलेश त्रिवेदी ने बताया कि रोल आफ एडवोकेट्स प्रकाशित कर दी गयी है। 7 दिन का समय आपत्ति के लिये रखा गया है।अन्यथा अन्तिम सूची जारी कर दी जायेगी।आगामी बुधवार को आम सभा की बैठक होगी जिसमे चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जायेगा।बैठक मे ही चुनाव की रूपरेखा तय होगी।वहीं बैसवारा अधिवक्ता एसोसियेषन के निवर्तमान महामंत्री अषोक शुक्ला ने बताया कि गत कार्यकारिणी का एक वर्ष पूरा हो चुका था जिससे 29 जनवरी को ही कार्य कारिणी भंग कर वरिष्ठ गवर्निंग काउंसिल को चुनाव के लिये अधिकृत कर दिया गया है।नये चुनाव होने तक गवर्निंग काउंसिल ही निर्णय लेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

असहाय परिवार को घर से किया बेघर, बिना कोई नोटिस के की कार्रवाई

घटनाक्रम की जानकारी पीड़ित परिवार ने महिला आयोग और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को ऑनलाइन रजिस्ट्री करवा कर लगाई मदद की गुहार


लालगंज,रायबरेली। एक तरफ योगी सरकार बेघरों असहाय लोगों को छत देने के लिए लाखों प्रयास कर रही है और वहीं दूसरी तरफ उनके अरमानों पर पलीता लगाते अधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं,सरकार भले ही लाख कोशिश कर ले गरीब का आशियाना बनवाने के लिए लेकिन पल रहे भ्रष्ट अधिकारी कहीं ना कहीं से सरकार की उम्मीदों को खोखला करने के सारे  उपाय खोज रही है कई बार सवालों के कटघरे में खड़े हो चुके भ्रष्ट अधिकारी लालगंज एसडीएम जीतलाल सैनी लालगंज में बड़ी कार्यवाही करते हुए वर्षों से रह रहे एक गरीब परिवार को घर से बेघर कर दिया वर्षो से अपने पट्टे की जमीन पर निवास कर रहे एक गरीब परिवार पर पीला पंजा चलवा कर एसडीएम ने कठोरता दिखाते हुए उनका घर उजाड़ दिया है पीड़ित परिवार ने एसडीएम जीत लाल सैनी की इस कार्रवाई को गलत ठहराते हुए प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं गांव में चर्चा है कि प्रशासन ने पीले पंजे का सहारा लेकर एक गरीब परिवार का घर उजाड़ दिया है लेकिन लालगंज तहसील में कई जगह रसूखदार लोगों करोड़ों की जमीनों पर कई अवैध कब्जे किए हुए है जिस पर प्रशासन कोई भी हस्ताक्षेप करने की जुर्रत नहीं करता है सिर्फ और सिर्फ रसूखदार और मोटी पार्टी लोगों के कहने पर गरीब और असहाय लोगों को परेशान करता है। मामला लालगंज तहसील के अंतर्गत मतैहना गांव का है जहां पर सन 1975 मैं उस जमीन का पट्टा करा कर रह रहे एक गरीब परिवार के टीन सेट पर एसडीएम जीतलाल सैनी ने महाबली चलवा दिया परिवार बिलखता रहा अपने आशियाने को बचाने की गुहार लगाता रहा लेकिन भ्रष्ट अधिकारी का दिल नहीं पसीजा और वह इन सब चीजों को नजरअंदाज करता रहा। शहर के सुप्रसिद्ध एडवोकेट राजबली सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनाक्रम का जायजा लेते हुए एसडीएम साहब से बातचीत की और उन्हें कानूनी प्रक्रिया को बताते हुए अपनी बात रखी उनका कहना था बिना किसी नोटिस के और सन 1975 के पट्टे की जमीन को आप इस तरह से जबरन बुल्डोजर नहीं चला सकते ये कानून का उल्लंघन है और कई सारी बातें उनसे रखी जब एडवोकेट राजबली सिंह से बयान में पूछा गया तो उनका कहना था कि अनाधिकार चेष्टा के द्वारा प्रशासन भूमि नंबर 218 को सन 1975 के पट्टे पर बनी हुई इमारत कच्ची मिट्टी की जो की बारिश में गिर गई थी उस पर फिर किसी तरह से गरीब परिवार अपना आशियाना बनाने के लिए तीन सेट रखकर अपना गुजारा कर रह रहा था जिस पर प्रशासन ने बगैर नोटिस बगैर वैधानिक कार्यवाही के वहां पर तत्काल प्रभाव से पहुंचकर उस पर पीला पंजा चलवा कर कानून का उल्लंघन किया है वकील साहब ने यह भी कहा कि यह अनाधिकार चेष्टा है इसकी भी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए जब वहां वकील साहब के कहने पर यहां पर कानून का शासन है और इसे ठीक से पालन करना पड़ता तब वह तो एसडीएम साहब का जवाब आया कि मेरे ऊपर काफी दबाव है जिसके चलते मुझे यह कदम उठाना पड़ रहा है अब देखना यह होगा कि इस गरीब परिवार को आशियाना कौन देता है और कब तक देता है कुछ दिन तक तो पास पड़ोस के लोग एकजुट होकर उनको आशियाना दे सकते हैं लेकिन कल क्या होगा कब तक पास - पड़ोस के लोग सहारा बनते है,वही उनकी पत्नी सीमा सिंह का कहना था कि मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं हम कहां जाएंगे यही एक रहने के लिए सहारा था वह भी गांव के दबंगों के कहने पर प्रशासन मेरे साथ अन्याय कर रहा है और मेरे द्वारा रखें इस छप्पर को उजाड़ का सारा सामान टैक्तर ट्राली में लगवा कर उठा ले गए हैं हालांकि कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने उस महिला से बोला भी कि इस समान को उठवा लो पर व असहाय महिला सामान उठाने में असमर्थ होने के कारण मना कर दिया बोला कि इतना सामान लेकर हम कहां जाएं और हमारे साथ तो कोई इसे ले जाने के लिए भी नहीं है। वही इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी के लिए जब वहां मौजूद पत्रकार उनसे पूछा तो एसडीएम साहब का जवाब बड़ा ही शर्मिंदा करने वाला रहा उन्होंने साफ तौर पर बयान देने से इनकार कर दिया।अब देखना होगा कि इस पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए प्रशासन या सरकार का कोई फरिश्ता पर उनकी मदद करता है या परिवार ऐसे ही अपने हक की लड़ाई लड़ता रहेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गांव के दबंग युवक ने लड़की से की जबरन छेड़छाड़


महराजगंज,रायबरेली।।  बीते 12 घंटा पूर्व अपने घर से अपनी सहेली के साथ बाजार गई एक लड़की से गांव के ही दबंग युवक ने जबरन छेड़छाड़ की तथा मारा पीटा मना करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है मामले में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर गांव के ही एक युवक के खिलाफ छेड़खानी व जान से मारने की धमकी गाली-गलौज व मारपीट करने जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने कहा है कि  27 फरवरी 2020 को समय करीब  5:00 बजे वह अपनी सहेली के साथ मऊ बाजार गई थी तभी विपक्षी गण निवासी मऊ गरबी थाना महराजगंज अपनी दुकान के सामने खड़ा था जैसे ही हम लोग दुकान के सामने से गुजरने लगे तभी विपक्षी उपरोक्त ने मेरे साथ छेड़खानी करने लगा जब मैंने मना किया तो मारने पीटने लगा मारपीट के दौरान मेरे कपड़े भी फट गए आसपास के  लोग इकट्ठा देख जान से मारने की धमकी देते हुए दबंग अभियुक्त गण भाग गया जिस पर पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राई व सरसों में लगने वाले कीट व रोगों से बचाव के लिए कृषकों से सुझाव


रायबरेली।। जनपद के समस्त कृषकों को जिला कृषि रक्षा अधिकारी अरूण कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद रायबरेली में हुई बारिश के बाद कोहरा पड़ने से रबी की प्रमुख फसलों में राई/सरसों में लगने वाले कीट/रोगों से बचाव के लिए सुझाव दिये है। राई/सरसों की फसल के लिए बताया है कि बारिश के बाद कोहरा पड़ने से राई/सरसों की फसल में माहूँ कीट के प्रकोप होने की सम्भावना बढ़ जाती है। यदि कीट का प्रकोप आर्थिक क्षति स्तर (5 प्रतिशत प्रभावित पौधे) से अधिक हो तो निम्न रसायनों में से किसी एक को प्रति एकड़ की दर से लगभग 200-250 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करना चाहिए। आज़ाडिरेक्टिन 0.15 प्रतिशत ईसी, 1.00 लीटर की दर से 150 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। या डाईमैथोएट 30 प्रतिशत ईसी, 0.4 लीटर की दर से 150 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। इसी प्रकार इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत 40-50 मिली0/एकड़ 200-400 ली0 पानी के साथ छिड़काव करें। या डाईमेथोएट 30 प्रति ईसी 265 मिली0/एकड़ 200-400 ली0 पानी के साथ छिड़काव करें सकते है। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एलएनटी में चिकित्सा शिविर का आयोजन


महराजगंज।। रायबरेली सौभाग्य योजना में कार्यदायी संस्था मैसर्स लार्सेन एंड टुर्बो लिमिटेड के कर्मचारियों के कल्याणकारी माह के अंतर्गत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ अधिशासी अभियंता (नोडल सौभाग्य) इंजीनियर घनश्याम ने फीता काटकर किया! इसके पूर्व प्रोजेक्ट मैनेजर प्रभाकर सिंह ने अधिशासी अभियंता का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया! इस शिविर में अधिकारियों, कर्मचारियों व श्रमिकों  के साथ आसपास के निवासियों ने भी अपना स्वास्थ्य चेकअप कराया। इंजीनियर घनश्याम ने बताया कि ऐसे शिविर लगाने से यह फायदा होता है कि कोई भी बीमारी समय रहते पता चल जाती है और उसका इलाज हो जाता है,यह कंपनी का सराहनीय कार्य है । इस कार्यक्रम में विशेष रुप से गुणवत्ता के प्रदेश प्रमुख सुशील भट्ट, सुरक्षा के प्रदेश प्रमुख विजय प्रताप कुशवाहा को कंपनी द्वारा इस कार्यक्रम की देखरेख के लिए भेजा गया है ।इस शिविर में 102 लोगों ने स्वास्थ्य चेक अप कराया।कंपनी के इस कल्याणकारी माह में कर्मचारियों द्वारा क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज आदि खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एरिया मैनेजर ए. ए. सिद्दीकी, एकाउंटेंट नबरून हाजरा, प्रशांत त्रिपाठी, मयंक, केशव, अविनाश के साथ डॉक्टरों की टीम तथा कर्मचारी एवं श्रमिक उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर को किसानों की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया


आगरा।। राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी माननीय प्रियंका गांधी जी और प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशानुसार जिला आगरा कांग्रेस कमेटी द्वारा फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चहार को किसानों की समस्याओं के लिए ज्ञापन दिया गया ज्ञापन को संबोधित करते हुए श्रीमती मनोज दीक्षित ने कहा कि विगत सालों में किसान की अवस्था पहले से हालत काफी खराब हो गई है। मोदी और योगी दोनों ही किसान विरोधी हैं।किसान आत्महत्या कर रहा है।किसानों की सबसे प्रमुख समस्या छुट्टा जानवरों द्वारा फसल की बर्बादी है। कस लागत कई गुना बढ़ गई है।किसान को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और आपदाओं के चलते किसानों की फसलें तबाह हो जाती हैं।लेकिन फसल बीमा के नाम पर बहुत ही कम किसानों को लाभ मिल पा रहा है।जबकि बीमा कंपनियां मालामाल होती जा रही हैं। जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने कहा कि माननीय प्रियंका गांधी जी और माननीय अजय कुमार लल्लू किसानों की समस्याओं को लेकर चिंतित हैं। और आंदोलनरत हैं। किसान जन जागरण अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर तक किसानों से उनकी समस्याओं एवं समाधान पर मांग पत्र भरवाए गए हैं। ज्ञापन लेने माननीय सांसद राजकुमार चाहर स्वयं आए  उन्होंने जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित का मिठाई खिला कर स्वागत किया और आश्वासन दिया की मैं किसान का बेटा हूं किसानों की समस्याओं से भली-भांति परिचित हूं किसानों की में हर संभव समस्याओं को समाधान करने के लिए तत्पर रहूंगा ज्ञापन देने वालों में सर्वश्री चंद्र मोहन पाराशर सर्वोदय अनुवाद सिद्दीकी रामदत्त दिवाकर विष्णु शर्मा ओमप्रकाश सिकरवार नरेश सिकरवार नूतन बिहारी पारीक रामसेवक वर्मा मोहन चौधरी राजकुमारी चौधरी विनेश सेलवॉल राजेश पुरी पंकज जैन सायरा बानो अतुल यादव जगदीश लवानिया हरिओम दीक्षित राजा खानम सुशील वर्मा दयाराम प्रजापति गोरेलाल शर्मा टीकाराम शर्मा भीकाराम शर्मा नगीना रुखसाना सारा बानो शिवा आदि लोग उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह मंडल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

नेशनल हिन्दी ओलम्पियाड में सी.एम.एस. छात्राओं को गोल्ड मेडल


लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की कक्षा-8 की दो मेधावी छात्राओं नेहल कटियार एवं अरावती चित्रांशी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हिन्दी ओलम्पियाड में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह ओलम्पियाड हिन्दी उत्कर्ष मंडल, दिल्ली, के तत्वावधान में आयोजित किया गया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ओलम्पियाड में देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर हिन्दी ज्ञान का प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. की मेधावी छात्राओं ने अपने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया कि आज के युग में सफल होने के लिए देश के प्रत्येक छात्र को अपनी मातृभाषा एवं राष्ट्रभाषा का उत्कृष्ट ज्ञान होना आवश्यक है, साथ ही साथ हिन्दी भाषा का ज्ञान छात्रों के नैतिक व चारित्रिक विकास हेतु भी अपरिहार्य है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्रों के हिन्दी ज्ञान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने एवं जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। सी.एम.एस. का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके। इसी की बदौलत सी.एम.एस. के मेधावी छात्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित करते हैं तथापि अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शान्तिपूर्ण व आध्यात्मिक वातावरण एवं अपने विद्वान शिक्षकों को देते हैं।

समाज को विज्ञान के प्रति अपना रूख सकारात्मक करना होगा - आनन्द मोहन




शाहजहांपुर। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शाहजहांपुर विज्ञान जनसेवा समिति, कटिया टोला में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें संयोजक आनन्द मोहन पाण्डेय ने कहा कि समाज को विज्ञान के प्रति अपना रूख सकारात्मक करना होगा, क्योकि वर्तमान में जीवन के लगभग प्रत्येक मोड़ पर विज्ञान हमारे साथ होता है। उन्होने कहा कि विज्ञान सत्य आधारित शक्ति है जो परम शक्ति का ही एक हिस्सा है। अतः हमें बहुत ही विवेक से विज्ञान को समझना होगा इसका नकारात्मक उपयोग मनुष्य जाति के समक्ष कठिनाइयां उत्पन्न कर सकता है। किसी को भी विज्ञान को प्रतिद्वन्दी नहीं मानना चाहिए। विज्ञान तो जीवन के प्रत्येक कदम पर सहायक है। जब हम अविवेक पूर्व तरह से विज्ञान का प्रयोग करते हैं तब हमारे जीवन में कठिनाइयां उत्पन्न होती है। समिति के अध्यक्ष विशाल सक्सेना ने कहा कि विज्ञान को प्रयोगशाला से निकालकर लोगों के बीच में लाने की आवश्यकता है। विज्ञान के सिद्धान्तों को जीवों के जीवन के लिए प्रयोग करें महिलाओं को विज्ञान के आधारभूत सिद्धान्तों को दैनिक जीवन में प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है। देवेश त्रिवाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी सनातन परम्परा पूर्ण रूप वैज्ञानिक है हम इसका महत्व समझे बिना आधुनिकता की दौड़ में खान-पान, रहन सहन तेजी से बदल रहा है। जिसके परिणाम में विभिन्न वायरस आदि पैदा हो रहे है। इस अवसर पर सुमन पाण्डेय, हर्षित पाण्डेय, मो0 असद, विमल कुमार तिवारी सहित छात्र मौजूद रहे।

फांसी के फंदे पर लटक कर युवक ने की आत्महत्या


फिरोजाबाद।। जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र में सुहाग नगर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया बताते चलें कि थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर निवासी 25 वर्षीय सोनू बघेल पुत्र चन्द्रपाल ने बीती देर रात अपनी पत्नी से नाराज होकर फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।मृतक के छोटे भाई धर्मेंद्र ने बताया है। कि दस माह पहले बड़े भाई सोनू ने प्रेम विवाह किया था। वह टिर्री चलाकर अपना जीवन यापन कर रहा था।भाभी गर्भवती है।भाई का भाभी से विवाद होने के बाद दोनों को एक रिश्तेदार के यहां भेज दिया था।भाई ने वहां से आकर फांसी के फंदे पर झूल गया। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है।


सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बैठक में कई सक्रीय कॉर्पोरेट संस्थानों ने सी.एस.आर अंतर्गत अपने द्वारा किये जा रहे हस्तक्षेपों पर भी चर्चा की


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जनपद शाहजहांपुर में कम्पनीज (अमेंडमेंट) एक्ट के अंतर्गत “कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (सी.एस.आर)” समिट का आयोजन किया गया।इस बैठक में जनपद के सर्वोच्च उद्योगपति एवं बैंकर्स ने प्रतिभाग किया।बैठक में उपस्थित अधिकारीगण में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), नगर आयुक्त (नगर निगम), परियोजना निदेशक एवं उपयुक्त उद्योग शामिल थे।बैठक का आरम्भ 2019 में आये कम्पनीज एक्ट के संशोधन पर चर्चा के साथ हुआ।स्वस्थ भारत प्रेरक साक्षी सिंह सिरारी द्वारा पात्रता मानदंड, निष्पादन कि प्रक्रिया एवं गैर-अनुपालन से होने वाली शास्ति पर प्रकाश डाला गया। कई सक्रीय कॉर्पोरेट संस्थानों ने सी.एस.आर अंतर्गत अपने द्वारा किये जा रहे हस्तक्षेपों पर भी चर्चा की । इस बैठक के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रशासानिक- औद्योगिक समन्वय को सुदृढ़ करना था।भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई विकास योजनायें  क्रियंकित की जाती हैं। उपयुक्त संस्थानों में से कई संस्थान भी एन.गी.ओ या फिर स्व-गठित सी.एस.आर समिति के माध्यम से कई मानवीय, सामाजिक एवं आर्थिक विकास कार्य कर रहे हैं।इन सभी गतिविधियों के असर को अधिकतम प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक है कि जानकारी का आदान प्रदान सुदृढ़किया जाए। बैठक में उपस्थित उद्योग बंधू में रोसा पॉवर, आई.ओ.सी.एल, बी.पि.सी.एल, इंडियन आयल, जी सुर्गिवेअर, डालमिया सुगर मिल आदि भी शामिल रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसान ने पेड़ से लटक कर की अपनी जीवन लीला समाप्त


आगरा।। थाना खेरागढ क्षेत्र के बरबर गांव निवासी किसान ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। रघुनाथ सिंह पुत्र रामजीलाल ने खेत पर पेड़ से लटक कर जान दे दी.मृत किसान के नाती आकाश ने बताया है।कि बाबा पर बैंक का तीन लाख रपये का लोन था।जिससे बाबा कई दिनों से परेशान रहते थे।जिसके चलते बाबा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अवधेश कुमार अवस्थी में फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए।पुलिस ने मृत किसान के शव को पेड़ से उतरवाकर  अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोनू सिंह सवांददाता मंडल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सोने व लगभग सवा किलो चांदी के जेवर सहित अवैध असलहा बरामद, 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक डॉ0 एस.चनप्पा के निर्देशानुसार,अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री दिनेश त्रिपाठी के परिवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री परमानन्द पाण्डेय के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध एंव अनावरण को शेष अभियोग का शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त आदेश के अनुपालन मे 28 फरवरी को थानाध्यक्ष से0म0द0 नीरज सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना से0म0द0 पुलिस को बड़ी सफलता मिली। उक्त आदेश के अनुपालन में ग्राम भरगवां में 21व 22 फरवरी 2020 को घटित घटना व थाना से0म0द0 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 60/20 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित माल व मुलजिम की बरामदगी हेतु 28 फरवरी 2020 को उ0नि0 श्री मदन कुमार थाना से0म0द0 जिला शाहजहांपुर द्वारा मय हमराही फोर्स के  ग्राम चांदापुर के तिराहे से मुखविर की सूचना पर  अभियुक्त शमीम पुत्र शरीफ अहमद निवासी भरगवा थाना से0म0द0 शाह0पुर को उक्त घटना के माल सोने, चांदी के जेबर आदि सहित गिरफ्तार किया गया है । जिसके पास से एक तमंचा देशी 315 वोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है । अभियुक्त ने पूछताछ पर ग्राम भरगवा में दिनांक 21 व 22 फरवरी 2020 की रात्रि में उक्त घटना अपने साथी शिवपाल पुत्र शम्भू तथा हंसू उर्फ हंसराज पुत्र छोटे के के साथ मिलकर घटित करने का इकवाल किया है । उक्त अभियुक्त शमीम के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 74/20 धारा 3/25  A.ACT पंजीकृत कर एवं मु0अ0सं0 60/2020 में धारा 411 भादवि की वृद्धि करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।
  
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हिंदू जागरण मंच ने होली रख दी परिवार को शुभकामनाएं


मुरादाबाद।। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हिंदू जागरण मंच  की टीम ग्राम इब्राहिमपुर पहुंची जहां पर बाल्मीकि समाज का केवल एक ही परिवार रहता था व्यक्तिगत कारणों से वह इस बार होली नहीं रख पाया तो हिंदू जागरण मंच की टीम ने ग्राम में पहुंचकर उस उस परिवार का हालचाल पूछा और वहां पर होली पूजन करके होली रखी तथा उसके पश्चात उनके घर बैठकर पूरी टीम के साथ जलपान करा हिंदू जागरण मंच की टीम उस परिवार के लिए मिष्ठान भी लेकर गई थी और होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी इस टीम में जिला अध्यक्ष डा शेखर युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष चंद्र विजय सिंह भूपेंद्र शर्मा विकास कुमार प्रदीप कुमार अमरीश आकाश शर्मा शिवम कश्यप अनु बाल्मीकि सोहनलाल बाल्मीकि कैलाश बाल्मीकि रवि सक्सेना आकाश कुमार रोहतास कोरी अनुज यादव आदि राष्ट्र रक्षक रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत विभाग द्वारा लास्ट डेट नजदीक होने को देखते हुए बड़े बकायेदारों पर चली विद्युत विभाग की कार्रवाई


आगरा।। थाना खेरागढ़ के नगला कमाल फिटर पर आए दिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का सिलसिला काफी सुर्खियों में रहता है। जिसको देखते हुए आज कागरोल उपखंड के एसडीओ अवनीश कुमार द्वारा आज चार लाख से ऊपर ट्यूबल के बकाया बिलों पर कार्रवाई चली एसडीओ साहब का कहना है। कि ज्यादा बिल बकाया होने के बावजूद इनका कलेक्शन काट दिया गया है। और यह कार्रवाई खेरागढ़ पुलिस के सहयोग से व अन्य फिटर के जेई व विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ यह कार्रवाई पूर्ण रूप से की गई है।और लास्ट डेट नज़दीक होने के बावजूद किसानों को हम जो योजना राज्य सरकार के द्वारा बकायादारों के लिए आसान किस्त योजना चलाई जा रही है। यह योजना 1 जनवरी से लेकर 29 फरवरी तक है।जो किसान भाई अपना घरेलू व ट्यूबल का बिल इकट्ठा जमा ना कर सकते है। किसान अपने अपने फिटर व उपखंड पर कनेक्शन रसीद लेकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और अपने बिल की आसान किश्त बनवाकर कर विद्युत विभाग को अपना बिल अदा करा सके इस आसान किस्तों पर ना तो कोई सरचार्ज लगेगा और ना ही कोई लेट पेमेंट बस हर महीने की किस्त अपनी तारीख के हिसाब से बरते रहे और अपने आस-पास के लोगों को इस योजना के बारे में पता ना हो तो कृपया इस आसान किस्त योजना के बारे में बताएं जिससे हर गरीब व हर किसान को इस योजना का लाभ मिल जाए।

सोनू सिंह सवांददाता मंडल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

भाजपा हिंदूवादी नेता प्रशासन आमने-सामने हुए



फिरोजाबाद।। जनपद में एक बार फिर भाजपा हिंदूवादी नेता प्रशासन आमने-सामने हुए, बताते चले कि 20 दिसंबर 2019 को हुए सीए ए के बवाल में समाजसेवी हिंदूवादी और राष्ट्रवादी नेता  पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रकाश भारद्वाज और विश्व हिंदू परिषद गो संगठन के प्रांतीय नेता दिनेश भारद्वाज ने सिटी मजिस्ट्रेट ब प्रशासन पर अपमानित और प्रणातित करने का आरोप लगाया।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिल्ली दंगों में लिप्त आप पार्षद ताहिर हुसैन पर हो कड़ी कार्रवाई अभाविप


मुरादाबाद।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली दंगों में आम आदमी पार्टी के पार्षद की सक्रिय भूमिका एवं अन्य असामाजिक तत्व जिन्होंने सी.ए .ए. विरोधी आंदोलन की आड़ में दिल्ली को जलाने दंगा भड़काने का काम किया, उनकी गिरफ्तारी और दंगों में उनकी भूमिका की जांच की मांग करती है। दिल्ली दंगों में अब तक 22 लोगों की हत्या की पुष्टि हुई,जिसमें एक युवा आई.बी.अधिकारी है। यह अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है कि एक मुख्य राजनैतिक दल के पार्षद द्वारा देश की राजधानी में पेट्रोल बम, पत्थरबाजी आदि के माध्यम से सामाजिक सौदाई को बिगाड़ने का काम किया गया है। अभाविप के जिला सह संयोजक जीतू शर्मा ने कहा कि, "राजनैतिक दलों से यह अपेक्षाएं होती हैं कि वे मतभिन्नता से ऊपर उठकर राष्ट्रहित के विषयों पर एक हो।किंतु जिस प्रकार से दंगे भड़काकर राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कुछ लोगों ने किया है, वह सर्वथा निंदनीय है।हम यह मांग करते हैं, कि दंगों में संलिप्त सभी असमाजिक तत्वों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए तथा शांति स्थापित हो सके इसके लिए यथासंभव शीघ्र प्रयास किए जाएं।" इस बैठक में मुख्य रूप से जीतू शर्मा, रितिक चौधरी, रजत यादव,अभिषेक यादव,सुलभ चौहान, अमन कौशिक,अभिषेक गोस्वामी, आकाश यादव,विशाल चौधरी,राहुल सिंह,कृष्णा गुप्ता,सिद्धार्थ शर्मा,प्रचुल सक्सेना,अमित यादव ,सोनू यादव,गोपाल,प्रशांत शर्मा,उज्ज्वल गोयल,अमित मौर्य, सुमित चौधरी,पुष्पेंद्र सिंह,आदि उपस्थित रहे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्यालय के बच्चों ने गौशाला पहुंचकर गायों को खिलाएं चने बच्चों ने भी किया श्रमदान


मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। क्षेत्र के ग्राम रविंद्र नगर मियापुर कॉलोनी में प्रधान के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने गौशाला पहुंचकर गायों को खिलाएं चने बच्चों ने भी किया श्रमदान।विकासखंड मोहम्मदी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम रविंद्र नगर मियापुर कॉलोनी प्रधान सुषमा ढाली के नेतृत्व में गांव के ही संजय गांधी उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने गांव में संचालित गौशाला पहुंचकर गायों को चना खिलाया एवं श्रमदान कर स्वच्छता का सफाई कर संदेश दिया।इस अवसर पर अध्यापक मिलन कुमार विश्वास मिंटू सरकार सदानंद शंकर डाली मनदीप सिंह छात्रा शैली अवस्थी गुलशन अवस्थी गरिमा सिंह सहित सैकड़ों छात्राएं मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से लकड़ कट्टे जंगल का कर रहे कटान



बंडा,शाहजहांपुर।। थाना बंडा क्षेत्र के सुनासर नाथ के जंगल से लाखों रुपए की जंगली लकड़ी का लकड़ कट्टे रोजाना कटान करते हैं जिसमें वन विभाग के अधिकारी लाखों रुपए की मोटी रकम लेकर जंगल को उजाड़ने का काम करते हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी मिलकर उस लकड़ी को अपने थाने से बाहर निकलवाने का काम करती है आज सुबह करीब 4:00 बजे थाना क्षेत्र के लालपुर आजादपुर गांव के पास साल पेड़ की कटी हुई लकड़ी भरी यूपी 25 / 7722 डीसीएम पलट गई जिसमें साल पेड़ की 17  बोटे भरी हुई थी 100 नंबर की गाड़ी डीसीएम का पीछा कर रही थी जिसकी वजह से डीसीएम पलट गई थी सूचना पर पहुंची बंडा पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उस डीसीएम को थाने लेकर आई खबर लिखे जाने तक ठेकेदार  के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया न ही  वन विभाग के कर्मचारियों के विरुद्ध  कोई कार्रवाई की गई। आला अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी इतनी लापरवाही बरती जा रही है । अब देखना यह होगा कि वन विभाग के किसी कर्मचारी के विरुद्ध कोई कार्रवाई होती है या फिर इसी तरह से जंगल को उजाड़ा जाएगा

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा  
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे वांछित व वारंटी अभियान में चार अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे वांछित व वारंटी अभियान के अनुपालन में पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदी के निर्देशन  में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहम्मदी संजय कुमार त्यागी जी के नेतृत्व में  श्रीमान  उपनिरीक्षक कृपेंन्द्र सिंह के द्वारा 27 फरवरी 2019 को न0 1 मुकदमा अपराध संख्या 60(2) एक्साइज एक्ट के वारंटी राधेश्याम पुत्र गुलजारी   निवासी रधौला  थाना मोहम्मदी जनपद खीरी, न0 2 मुकदमा अपराध संख्या 2361/16 रामसरन पुत्र वर्मा निवासी बिचपरी थाना मोहम्मदी जनपद खीरी, न0 3 मुकदमा अपराध संख्या 418/17 व 387/16 रितेश पुत्र राम प्रसाद निवासी बिचपरी थाना मोहम्मदी जनपद, न0 4मुकदमा अपराध संख्या418/17 प्रदीप पुत्र राजाराम निवासी बिचपरी थाना मोहम्मदी जनपद खीरी  को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवजात सुभाषिनी को सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई कानपुर में मिला आश्रय


कानपुर । एक नवजात बालिका को बांदा में झाड़ियों में मरने के लिए छोड़ दिया गया लेकिन स्थानीय नागरिक की सजगता एवं बाल कल्याण न्याय पीठ बांदा की जागरूकता के कारण उस बालिका को पहले मेडिकल कॉलेज बांदा ऑफिस अस्पताल में इलाज के उपरांत आज सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण एजेंसी राजीव विहार मछारिया रोड नौबस्ता कानपुर को सौंप दिया गया बालिका का नाम सुभाष ही रखते हुए बालिका को हैलट से रेलवे चैलेंज के समन्वयक श्री गौरव सचान एवं परामर्श जाति श्रीमती मंजू लता दुबे ने प्राप्त किया और सुरक्षित सुभाष चिल्ड्रन दत्तक एजेंसी में रखवाया  संस्था के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि नवजात बालिका बांदा  में झाड़ियों में  मिली थी जिसका की लगभग 1 माह तक हैलट अस्पताल के बाल लोक विभाग द्वारा उपचार कर उसे स्वस्थ बनाया गया साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि माता-पिता के द्वारा बालिकाओं का त्याग किया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि  बाल कल्याण समिति बांदा  के द्वारा सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में दिलाया गया 60  दिनों के भीतर जनों के ना मिलने पर किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अनुसार गोद देने हेतु स्वतंत्र कराया जाएगा और  गोद देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी केंद्रीय दत्तक जहां इकाई के राष्ट्रीय पोर्टल पर भी उसकी जानकारी अपलोड की जाएगी          

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र