Translate

Wednesday, October 2, 2019

प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण'' बचाओ, गाँव गाँव निकली रैली


बछरावां, रायबरेली।। उच्च प्रा० वि० रानीखेड़ा बद्दरावाँ मे 150 वीo गाँधी जयन्ती के अवसर पर मीना मंच सुगमकर्ता मिथिलेश कुमारी के नेतृत्व में  बच्चों द्वारा् ''प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण'' बचाओ, गाँव गाँव जाकर रैली निकाली और दुकानदारों से अपील की कि प्लास्टिक की थैली ना रखकर पेपर बैग या कपड़े से बने बैग रखे।बच्चों ने अपने हाथों से बनाये हुये पेपर बैग दुकानदारों को बॉटें।तथा प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम भी बताये।।। आज  विकास खण्ड के सभी विद्यालयों में  गांधी जयंती धूम धाम से मनाया गया । विकास खण्ड बछरावां के सभी विद्यालयों में प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ'' अभियान खण्ड शिक्षा अधिकारी बछरावां के द्वारा चलाया जा रहा है इससे पर्यावरण की रक्षा के साथ  स्वच्छता आयेंगी।इस अवसर पर मार्गदर्शन करने में बीईओ बछरावां पदम् शेखर मौर्य उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: