महराजगंज,रायबरेली।। योगी सरकार की गड्ढा मुक्त सड़कों की पोल खोलती यह सड़क महराजगंज से अकेलवा अमेठी सुल्तानपुर एवं प्रदेश की राजधानी लखनऊ को जोड़ती है। जहां एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों का ढिंढोरा पीटती है तो वहीं उक्त सड़क सरकार के दावों की पोल खोखली साबित कर रही।आपको बता दें कि, महराजगंज से दुसौती बाया पीढ़ी होते हुए अकेलवा अमेठी सुल्तानपुर को जाने वाली इस सड़क पर कई वर्षों से मरम्मत का न होने के कारण यह सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिस पर राहगीरों को चलना मतलब जान जोखिम में डालना जैसा है। इस सड़क पर खुदे गड्ढों की वजह से कई बार तो राहगीर गिर कर गंभीर चोटिल भी हो चुके हैं। लेकिन शासन-प्रशासन जानते हुए भी अनजान बना है। यह जिम्मेदार अधिकारी योगी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क के सपने को चकनाचूर कर रहे हैं।वहीं इस सड़क के बाबत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतरेहटा राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि, सड़क के मरम्मतीकरण को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया किंतु, आज तक अधिकारियों ने आश्वासन के सिवा कुछ नहीं किया। प्रधान प्रतिनिधि ने आगे बताया कि, इस सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में राहगीर व स्कूली बच्चों का आना जाना रहता है, कई बार तो लोग बाइक व साइकिल से गिरकर घायल व दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। इस सड़क पर गड्ढों की वजह से ऐसी घटनाएं घटित होना एक आम बात सी हो गई है। बावजूद जिम्मेदार अंजान बने बैठे हैं। कई बार इस मार्ग से जुड़े ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क मरम्मतीकरण कराए जाने के संबंध में ज्ञापन देकर मांग की है तथा संबंधित उच्चाधिकारियों को अवगत भी कराया है। इस मामले में जब हमारे संवाददाता ने पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर जब बात की तो, उन्होंने बरसात का बहाना बताते हुए बरसात खत्म हो जाने के बाद सड़क को गड्ढा मुक्त करने का आश्वासन दिया है। अब देखना यह होगा कि उच्चाधिकारियों द्वारा बरसात के बाद का दिया गया आश्वासन सच होगा भी या नहीं, यह बात तो समय के गर्भ में है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment