आगरा। एससी एसटी एक्ट संशोधन के विरोध में 6 सितंबर को सवर्ण समाज द्वारा किया गया भारत बंद का जोरदार असर देखने को मिला। कई जगह रोड जाम करने को लेकर प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ तीखी झड़प हुई लेकिन एत्मादपुर क्षेत्र के थाना खंदौली यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाम लगाने से रोकने पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। इसके साथ ही पुलिस के बैक फुट पर जाने के बाद उपद्रवियों ने आगरा जलेसर मार्ग को भी अपने कब्जे में ले लिया और वहां से गुजर रही रोडवेज बसों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी। दरअसल सुबह करीब 10 बजे सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी थाना खंदौली टोल के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर ऊपर चढ़ आने के बाद प्रदर्शनकारियों ने यमुना एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया। सूचना पाकर कई थानों की फोर्स के साथ सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर और sdm एत्मादपुर अवनीश कुमार बिंद मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ने की कोशिश की जिससे माहौल बिगड़ गया और मौजूद भीड़ ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए। एसडीएम के ड्राइवर के भी चोट लग गई। यमुना एक्सप्रेस-वे से जैसे-तैसे करके भीड़ को पुलिस ने नीचे उतार दिया लेकिन भीड़ ने आगरा जलेसर मार्ग को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया और वहां से गुजर रही रोडवेज बसों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। जिसे देख प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।मौके पर डीएम आगरा एन जी रवि कुमार और डीआईजी लव कुमार भी पहुच गए, आनन फानन में और फोर्स बुलाया गया और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा गया। उसी वक्त एत्मादपुर थाना क्षेत्र के कुबेरपुर चौराहे पर प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग नं 2 को जाम कर दिया लेकिन पुलिस और प्रशासन की सक्रियता के चलते कोई अनहोनी ना हो पाई। ज्ञापन देने के बाद प्रदर्शनकारी सड़क से हट गए। इस तरह करीब 3 घंटे नेशनल हाईवे जाम रहा। वहीं दोपहर करीब 1 बजे तहसील क्षेत्र के थाना बरहन में बड़ा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और ट्रेन रोक दी। सूचना मिलते ही पुलिस स्टेशन की ओर पहुंच गई जिसे देख प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए। कुछ देर बाद करीब 2 बजे थाना खंदौली क्षेत्र के मुड़ी चौराहे पर प्रदर्शनकारी सड़क पर आ गए और चौराहे पर वाहनों को रोककर जाम लगा दिया। हाथों में लाठी डंडे लेकर करीब 2 घंटे तक युवक हंगामा करते रहे उसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ एत्मादपुर SDM एत्मादपुर तहसीलदार एत्मादपुर ने युवकों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया। इस तरह पूरे एत्मादपुर तहसील क्षेत्र में भारत बंद का असर काफी देखा गया। नगर एत्मादपुर कस्बा बरहन और कस्बा खंदौली के बाजार पूरी तरह से बंद रहे। चारों ओर सवर्णों के भारत बंद की चर्चाएं होती देखी गई। फिलहाल कुछ भी हो सवर्णों द्वारा किए गए भारत बंद में सभी प्रतिष्ठान स्कूल कॉलेज दुकाने कोचिंग आज बंद रहे। काफी हंगामा भी कई जगहों पर देखा गया है। अब देखना यह है कि आज के बंद का भारत बंद एससी एसटी एक्ट के संशोधन में क्या रंग लाता है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment