Translate

Friday, September 7, 2018

चाइल्ड लाइन के प्रयास से मंदबुद्धि बालिका को उसके माता पिता से मिलाया गया

फिरोजाबाद।। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को लावारिस अवस्था में भटकती हुई एक मंदबुद्धि लड़की डायल 100 को मिली जिसे थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस आशा ज्योति केंद्र सुपुर्दगी में सौंप दिया गया जो अपने नाम के सिवा कुछ भी नहीं बता सकी तब आशा ज्योति केंद्र ने 1098 के माध्यम से चाइल्डलाइन  फिरोजाबाद से सम्पर्क किया।चाइल्डलाइन की महिला काउंसलर श्रीमती फिरदोष अंजुम और जीत चांदना ने बालिका की काउंसलिंग कराई और काउंसलिंग के आधार पर बालिका के परिजनों की तलाश शुरू कर दी। चाइल्ड लाइन के प्रयासों के चलते मंदबुद्धि बालिका की पहचान गौंछ, थाना नारखी फिरोजाबाद के रूप में हो सकी।

बृहस्पतिवार को आशा ज्योति केंद्र ने मंदबुद्धि बालिका और उसके परिजनों को CWC फिरोजाबाद के समक्ष प्रस्तुत किया।

बाल कल्याण समिति/ न्यायपीठ की चार सदस्यीय बेंच जफर आलम, संगीता पांडे,कुमुद शर्मा और जगजीवन राम शर्मा ने आवश्यक अभिलेख प्राप्त करने के पश्चात मंदबुद्धि बालिका का विशेष ध्यान रखने व उसके हाथ पर एक मोबाइल नंबर अंकित कराने के निर्देश परिजनों को दिये ताकि भविष्य में कभी भी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति होती है तो बालिका को घर तक आसानी से पहुंचाया जा सके। मंदबुद्धि बालिका को परिजनों की अभिरक्षा में सौंप दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: