अरतौनी,आगरा।। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा पास किए एससी-एसटी एक्ट के विरोध में अब पूरे प्रदेश में आंदोलन गर्माने लगा है। एससी एसटी एक्ट संशोधन बिल को लेकर अाक्रोश के चलते विरोध के स्वर अब उत्तर प्रदेश के आगरा में भी सुनाई देने लगे हैं। हर तरफ सवर्ण और पिछड़े वर्ग के लोग लामबंद होकर मोदी सरकार का विरोध करने सड़कों पर उतरे। दरअसल बृहस्पतिवार को इसी के चलते गुस्साए लोगों ने अरतौनी शोक सभा में पहुंची इस दौरान सैकड़ों की तादाद में सड़कों पर जमा युवाओं ने भाजपा, सरकार सरकार के खिलाफ जमकर नारे कर विधायिका हेमलता दिवाकर की गाड़ी को घेर लिया। लोगों का आक्रोश बढ़ता देख विधायिका के सुरक्षाकर्मियों ने आक्रोशित लोगों को विधायिका की गाड़ी से दूर किया वही विधायिका को दूसरे रास्ते से निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
No comments:
Post a Comment