आगरा। ताजनगरी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेश्वर के रानी घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की अस्थियों का विसर्जन किया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के करीबी रिश्तेदार रमेश वाजपेई भी साथ में मौजूद थे। प्रशासनिक अमले में एडीजी अजय आनंद, डीआईजी लव कुमार, एसएसपी अमित पाठक, जिलाधिकारी आगरा एन. जी. रवि कुमार के अलावा कमिश्नर भी मौके पर मौजूद रहे। बटेश्वर मंदिर के जय प्रकाश गोस्वामी के साथ में तमाम प्रखंड पंडितों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की अस्थियों का विसर्जन करवाया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के पैतृक निवास पहुंचे। वाजपेई जी के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों से मुलाकात की और खंडहर हो चुके पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के मकान को नए सिरे से बनवाकर ऐतिहासिक स्मारक के रूप में बनाए जाने का आश्वासन दिलाया।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment