कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शेष चिल्ड्रेन्स होम किदवई नगर मे बकरीद इद अजअहा का पर्व बडे धूम धाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथी रोटरी क्लब त्रिमूर्ति के निदेशक नितिन कुमार नितिन ने कहा कि ईश्वर की अनुपम क्रीत दुनिया मे कुछ है तो वह है मनुष्य हमे चाहिए कि हम अपने जीवन मे अच्छे काम करे । जिस लायक है उससे बढ चढ़ कर लोगो की सहायता करे उन्होने गीत के बोल" इन्सान से इन्सान को हो भाईचारे यही पैगाम हमारा" बोल लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर बने व्यंजनों का एक साथ बैठकर लुत्फ उठाया गया। चिल्ड्रेन होम के प्रबन्धक कमल कान्त तिवारी ने कहा कि संस्था मे देश के हर पर्व को तरजीह दी जाती है ताकि बच्चो को हर धर्म की जानकारी मिल सके। इस मौके पर रोटरी के अध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता, विश्वजीत सिंह राठौर,हरिशंकर आदि मौजूद थे।
Translate
Sunday, September 2, 2018
असहाय की मदद करना ही असली मानवता होती है : नितिन कुमार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment