Translate

Tuesday, September 11, 2018

अवैध खनन पर होगी कठोर कार्यवाही : जिलाधिकारी नेहा शर्मा

फिरोजाबाद।। जनपद के थाना लाइनपार क्षेत्र में अवैध खनन पर होगी कठोर कार्यवाही, जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर दिये दिशा निर्देश। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने रविवार को थाना लाइनपार क्षेत्र में पडने वाले यमुना के बीहड क्षेत्र में अवैध खनन की मिल रही शिकायतों के आधार पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रभारी निरीक्षक लाइनपार गीता को निर्देश दिये कि सीमावर्ती अन्य थानों से भी समन्वय बनाते हुये अभियान चलाकर अवैध खनन को रोके। उन्होने बताया कि शासन द्वारा किसानो के हितार्थ अपने खेत से मिटटी निकालने की छूट दी गयी है। इसका यह अर्थ बिल्कुल नही निकालना चाहिए कि कोई भी अवैध रूप से सार्वजनिक महत्व या उपयोग की जगहो से मिटटी निकाले अथवा नियमानुसार बिना रायल्अी अदा किये हुये बालू का खनन व उसका परिवहन करें। उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर भी टीम गठन करते हुये ऐसे अवैध खनन पर पुलिस बल के साथ छापा मारा जायेगा तथा जुर्माना बसूलने के साथ साथ वाहनों को भी सीज कराया जायेगा। उन्होने जनता से भी अपील की है कि इस प्रकार के अवैध खनन की सूचना सम्बन्धित थाने, तहसील अथवा उनके कार्यालय में दे सकते है सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: