पूर्व में भी करीब एक वर्ष पूर्व मुक्त कर चुके है उसी तालाब से अवैध कब्जा
फिरोजाबाद।। जनपद में जहां एक तरफ जल संरक्षण हेतु भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार , जिला प्रशासन एवं सामाजिक कार्यकर्ता आम जनता को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं वहीं कुछ शरारती तत्व दबंगता, भ्रष्टाचार तथा कानूनी खामियों का लाभ उठाते हुए जमीनों व तालाबों पर कब्जा करने में पीछे नहीं है। ऐसा ही एक प्रकरण ग्राम नगला राधे में सामने आया जहां एक किसान दिवान सिंह द्वारा दूसरी बार तालाब की भूमि पर कब्जा कर लिया था सूचना मिलते ही शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तहसीलदार सदर ने प्रभाबी कार्यवाही कर अतिक्रमण मुक्त कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगला राधे निवासी दीवान सिंह पुत्र रतन सिंह ने 8 बीघा रकबा वाले तालाब की सरकारी भूमि पर दूसरी बार अवैध कब्जा कर लिया था जिसकी सूचना तहसीलदार सदर को मिली तो तत्काल ही तहसीलदार सदर प्रसून कश्यप ने अभियान के अंतर्गत रविवार को प्रभाबी कार्यवाही करते हुए तालाब से कब्जा मुक्त करा लिया।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment