Translate

Sunday, September 9, 2018

कराटे एसोसिएशन ऑफ के द्वारा बेसिक कराटे व काता कैम्प व नेशनल फाइट ट्रेनिंग कैम्प आयोजित

उन्नाव।। नवाबगंज के तुलसी गार्डन में कराटे एसोसिएशन ऑफ उन्नाव के द्वारा बेसिक कराटे व काता कैम्प व नेशनल फाइट ट्रेनिंग कैम्प आयोजित कराया गया। उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी जसपाल सिंह उन्नाव प्रेसिडेंट रवि चौराशिया,अमर प्रीत नेशनल रेफरी,सन्तोष कुमार नेशनल रेफरी,आये हुए थे और मुख्य अतिथि रहे आदर्श नगर पंचायत नवाबगंज के अध्यक्ष दिलीप लश्करी व युवा भाजपा नेता रवि प्रताप सिंह, शिक्षक नेता धर्मेश प्रताप सिंह, जिनका माल्यार्पण अंकित कुमार उन्नाव जनरल सेक्रेटरी ने किया और प्रतीक चिन्ह दे कर सभी को सम्मानित  किया। उंसके बाद उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी जसपाल सिंह ने  कैम्प में आये सभी बच्चो को कराटे की ट्रेनिग दिया। जिससे जिला राष्ट्रीय स्तर नेशनल स्तर पर मैडल जीत सके और बताया किस किक का प्रयोग कैसे किया जाता हैं और शरीर के किस अंग से हमे कितने नम्बर लेने होते है और किस तरीके से फाइट करते है उसका तरीका समझाया और जापानी में किक ब्लाक पंच खड़े होने अनेको पोजिशन को क्या बोलते है वह नाम बताया कि जिससे उन्नाव के बच्चे आगे कही चैम्पियन्स सिप में गोल्ड मैडल आसानी से निकाल सके और जिले का नाम रोशन कर सके और उन्नाव संगठन के साथ बैठ कर मीटिंग भी किया और होने वाली प्रतियोगिता के बारे में भूमिका भी बनायीं और बच्चो को मार्गदर्शन दिया। जसपाल सर ने बताया कि उन्नाव में केवल कराटे एसो0 ऑफ उन्नाव ही मान्यता प्राप्त है अगर और कोई कराटे क्लास चला रहा है तो वह फर्जी है और उन्नाव में पहली बार आये जसपाल जी का बच्चो ने बहुत ही जोरदार स्वागत किया। अध्यक्ष दिलीप लश्करी व रवि प्रताप सिंह ने कहा अपने छोटे भाई अंकित कुमार को व क्षेत्र के बच्चो की लगन और मेहनत को देखते हुए,उनको आगे बढ़ाने के हम सभी हर संभव मदद करेंगे ऐसे कैम्प का आयोजन करते रहेंगे जिससे बच्चे अपना और अपने माता पिता व जिले का नाम रोशन कर सके और आये बच्चो ने बहुत ही अच्छे से ट्रेनिग ली कार्यक्रम में अज़ीज़ू रहमान , रिशू तिवारी,रोहित गुप्ता,पवन शर्मा,भोला, अनुज विमल,मिथलेश,अंजली,शालिनी,कंचन, शैलेन्द्र,अंकित,मोहित,काजल, पंकज, संदीप, बिंद,शिवा कांत,अर्पित, अर्शित, अंश,आदि लोग मौजूद रहे।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: