आगरा। आज ताजगंज स्थित धांधू पुरा रोड पर भारतीय बाल विद्या भवन स्कूल में हिंदी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया स्कूल की अध्यायिका कुमारी मनोरमा ने बच्चो को हिंदी दिवस के बारे मे बताया की हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है और इसे राजभाषा का दर्जा प्राप्त है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था। हिंदी के महत्व को बताने और इसके प्रचार प्रसार के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के अनुरोध पर 1953 से प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। श्री कुशपाल शर्मा ने बतया की आज के समय में हिंदी भाषा लोगों के बीच से कहीं-न-कहीं गायब होती जा रही है और इंग्लिश ने अपना प्रभुत्व जमा लिया है। यदि हालात यही रहे तो वो दिन दूर नहीं जब हिंदी भाषा हमारे बीच से गायब हो जाएगी। हमें यदि हिंदी भाषा को संजोए रखना है तो इसके प्रचार-प्रसार को बढ़ाना होगा। इस अवसर पर स्कूल संस्थापक श्री कुशपाल शर्मा , प्रबंधक श्री शैलेन्द्र वशिष्ठ , श्रीमति निरुपमा वशिष्ठ ,श्रीमति अनुपमा वशिष्ठ ,श्रीमति अमिता व स्कूल स्टाफ उपस्तिथि रहा।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment