Translate

Tuesday, September 11, 2018

सिविल सोसायटी 2अक्‍टूबर को 'गांधी जयंती ' के अवसर पर सेंट जौंस कॉलेंज से शहीद स्‍मारक तक शांति मार्च निकालेगी

आगरा ।। जनपद में सिविल सोसायटी आगरा महानगर की एयरकनैक्‍टिविटी की जरूरत और इससे संबधित जुडी हुई भावी संभावनाओं के प्रति सरकार का ध्‍यान आकर्षित करने के लिये सत्‍याग्रह करेगी और इसकी शुरूआत 2अक्‍टूबर को 'गांधी जयंती ' के अवसर पर सेंट जौंस कॉलेंज से शहीद स्‍मारक तक शांति मार्च निकाल कर करेगी।यह मार्च पूर्ण शांति के साथ प्रात: 9 बजे से 11 बजे के बीच निकाला जायेगा।  इस आयोजन को व्‍यापक बनाये जाने के लिये सामाजिक संगठनों तथा स्‍वयं सेवी ग्रुपों को एक जुट करने का प्रयास भी शुरू किया गया है। सिकन्‍दरा स्‍थित होटल के एस रॉयल में महानगर के बुद्धिजीवियों की बैठक को संबोधित करते हुए सिविल सोसायटी आगरा के अध्‍यक्ष पार्षद डा शिरोमणी सिंह ने कहा कि नगर निगम सदन आगरा के नागरिको की  आवाज और इसके द्वारा महानगर की जरूरत के लिये नया सिविल एन्‍कलेव जल्‍छी से जल्‍छी तैयार करने की मांग सरकार से की जा चुकी है। उन्‍होंने कहा कि आगरा के नागरिकों के द्वारा शांति पूर्ण तरीके से 'गतिमान एक्‍सप्रेस' को दिल्‍ली के लिये डाउन रूट पर रवाना होने के वक्‍त रोक कर ज्ञापन भी दिया जा चुका है। उम्‍मीद है कि सरकार जनता की शांतिपूर्ण अभिव्‍यक्‍तो को समण्‍ेगी और स्‍वीकार कर सिविल एन्‍कलेव का जल्‍दी से जल्‍दी निर्माण पूर्ण करवायेगी। डा संजय चतर्वेदी ने आगरा की एयरकनैक्‍टिविटी को एक सामायिक जरूरत बताते हुए कहा गया कि यह कोयी नई मांग नहीं है , आगरा की एयरकनैक्‍टिविटी और यहां नये सिविल एन्‍कलेव को बनाये जाने के कार्य की नियमित समीक्षा के लिये मंडलायुक्‍त स्‍तर पर एक कमैटी भी शासन के द्वारा गठित की गयी थी , किन्‍तु कई वर्षों से इसकी मीटिंगे नहीं हो रही हैं।शांति पूर्ण मार्च के आयोजन के लिये सर्वश्री राकेश चौहान , अतुल गर्ग, गिरधर शर्मा की एक समिति गठित की गयी है। मीटिंग में तय किया गया कि सभी प्रबुद्धजन अपने अपने स्‍तर पर भी अधिकतम सहभागिता सुनिश्‍चित करने को व्‍यापक जनसंपर्क करेंगे साथ ही जिन संगठनों से वे जुडे हुए हैं , उनकी मीटिंगेां मे सिविल एन्‍कलेव और रीजनल एयरकनैक्‍टिविटी की मांग पर चर्चा संभव करवायेंगे। शिक्षा विद् गिरधर शर्मा ने कहा कि आपसा( ए पी एस ए ) आर्गनाईजेशन  जिसके कि वह जनरल सैकेट्री के सदस्‍यों को इस मांग के प्रति सहमत एवं सत्‍याग्रह में सहभागी बनाये जाने का प्रयास किया जायेगा। उन्‍होंने अपने शिक्षण संस्‍थान सेंट ऐंड्रूज ग्रुप इस सत्‍याग्रह का पूर्ण समर्थन करता है और सहभागी भी होगा। पेरा ब्रिगेड के कर्नल (सेवा निवृत)खान ने कहा कि अब नागरिक उड्डयन लगजरी नहीं आम आदमी की जरूरत है। रेलवे रिजर्वेशन की सीमित संभावनाबअें के कारण अब बैंगलूर, पुणे, मुम्‍बई के लिये तो आम नागरिक कया स्‍टूडैंटृस तक फ्लाइटों पर ही निर्भर करने को मजबूर हो गये हैं। शिक्षाविद डा एस वी एस चौहान ने कहा कि अवकाश के सीमित अवसर और जीवन की अनिवार्यताओंके सीमित  को दृष्‍टिगत अब एयरनकनैक्‍टिविटी एक अहम जरूरत है। UP-आई एम ए के जर्नल सैकेट्री डा भदौरिया ने कहा कि उनका संगठन आगरा की एयरकनैक्‍टिविटी बढाये जाने का आम आदमी की जरूरत मानता है और पूरी तरह से साथ है। शिक्षा क्षेत्र से संबधित अखिल महेश्‍वरी ने कहा कि हमे जनप्रतिनिधियों के साथ सीधा संपर्क करना चाहिये तथा उन्‍हें एयरकनैक्‍टिविटी को लेकर गतिशील होने के लिये प्रेरित करना चाहिये। पूर्व क्रिकेटर एवं उद्यमी ओम सेठ ने कहा कि आगरा से कही कम महत्‍व रखने वाले महानगरों को लेकर तो सरकार चिंतित है वहीं यहां के लिये अब तक केवल जवानी जमाखर्च कर ही काम चलाया जा रहा है। श्रीमती भावना जितेन्‍द्र रधुवंशी ने कहा कि एयरकनैक्‍टिविटी कोई अनौखी मांग नहीं है ,एक लम्‍बित चली आ रही जरूरत है। श्रीमती पाटनी ने कहा कि आगरा एक अंतर्राष्‍ट्रीय महत्‍व का महानगर है, राजनैतिक दलों और राजनीतिज्ञों को यहां के लोगों की जरूरत को समझना चाहिये।श्रीमती डा ज्‍योतिस्‍ना सिंह ने कहा कि आगरा का मामला केवल राजनीति की बजह से उलक्ष कर रहता आया है, अन्‍यथा निजीतौर पर सभी राजनेता तक मानते हैं कि एयरकनैक्‍टिविटी न होने से कितनी मुश्‍किल होती है। उन्‍होंने सिविल सोसायटी के प्रयासों के साथ एकजुटता व्‍यक्‍त की।श्रीमती रुनू दत्‍ता ने कहा कि व्‍यापक समर्थन जुटाने का प्रयास ही लक्ष्‍य प्राप्‍ति को सहज बना सकता है, जो लोग अब तक किसी कारण सहयोग नहीं दे सके हैं उनसे भी बात की जानी चाहिये। मनीष राय, नाट्यकर्मी डिम्‍पी मिश्रा , सूर स्‍मारक मंडल के मंत्री भुवनेश श्रोत्रिय, राजीव सक्‍सेना , श्रवण कुमार मनोज जैन, हाजी साहिब, श्री कुश्‍वाह आदि ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त किये। आगरा सिविल सोसायटी के जर्नल सैकेट्री अनिल शर्मा ने कहा कि ' सबका साथ' इस समय हमारा भी लक्ष्‍य है ,किन्‍तु दिखावटी तौर पर नहीं वास्‍तविक्‍ता मे,उन्‍होंने कहा कि एयरकनैक्‍टिविटी को संभव बनाया जाना को बडा मुददा नहीं है बशर्त हमारे जनप्रतिनिधि इसके लिये सरकार से सीधे दू टूक बात करने को तैयार हो जायें1 और लगता है कि 'अपने माननीय' तब तक सक्रिय नहीं होंगे जब तक कि उन्‍हे इस बात का अहसास नहीं हो जाये कि 'एयर कनैक्‍टिविटी ' केवल टूरिज्‍म से जुडा माला नही, स्‍टूडैंट्स ,प्रोफैशनल सहित उन सभी से जुडा मुदझदा है जो कि घरों से दूर रहते हैं और छुट्टियों का भी उनके लिये अभाव ही रहता है। श्री शर्मा ने इस अवसर पर सिविल एन्‍कलेव के लिये सोसायटी के द्वारा अब तक किये गये प्रयशसों की जानकारी भी दी तथा बताया कि जमीन अधिग्रहण संबधी सभी औपचारिकताये पूरी हो चुकी है ,अब जमीन का हस्‍तातरण एयरपोर्ट अथाटी्र को होना ही मुख्‍य लम्‍बित औपचारिकता रहा गयी है। उन्‍होने मीटिंग में पधारने के लिये सभी का आभार जताया तथा उम्‍मीद जतायी कि सभी उपस्‍थित जन अपने अपने तरीकों से गांधी जयंती पर एयरकनैक्‍टिविटी को लेकर होने वाले मार्च में अपने अपने तरीकों से सहयोग और सहभागिता करेंगे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: