Translate

Sunday, September 9, 2018

भगवान कृष्ण की छठी पे सातवां जागरण व मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित

उन्नाव।। भगवान कृष्ण की छठी पे नगर के दुर्गा रोड पर युवा कृष्ण ग्रुप द्वारा सातवां जागरण व मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमें नगर अध्यक्ष दिलीप लश्करी सहित जनपद के सदर विधायक पंकज गुप्ता सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर अनुसूचित जन जाति आयोग के सदस्य राकेश रावत वरिष्ठ भाजपा नेता रविप्रताप सिंह शिक्षक नेता धर्मेश प्रताप सिंह छोटू ने शिरकत किया। जागरण का शुभारम्भ विधायक पंकज गुप्ता व अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने दीप प्रज्वलित कर किया। जागरण में कानपुर की जय माँ काली नाटिका ग्रुप द्वारा प्रस्तुत की गई भगवान की विभिन्न झांकियों ने जहां लोगो का मन मोह लिया वही सजाया गया भगवान कृष्ण का दरबार लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। युवा कृष्ण ग्रुप के सदस्य डॉ अंकित श्रीवास्तव विशाल श्रीवास्तव पूरन दीक्षित मनीष राठौर सुमित राठौर मोहित राठौर अंकित राठौर सहित सदस्यों का उत्साह वर्धन करते हुए लोगो ने दिल से सराहना की। जागरण से पूर्व ग्रुप द्वारा मटकी फोड़ कार्यकम आयोजित हुआ। इस दौरान नगर अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने तीन हजार की राशि भेंट कर युवाओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में सम्मानित सभासद शुभांक सिंह सुशील कुमार राजेन्द्र द्विवेदी सुशील श्रीवास्तव सद्धल दीक्षित विजय श्रीवास्तव रेशु तिवारी रवि ज्ञानी अंकित कराटे प्रियांशु सक्सेना राहुल सिंह आशीष विमल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: