Translate

Sunday, September 9, 2018

वीरांगना प्रशिक्षण अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा के उद्देश्य से जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया

उन्नाव।प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के आवाहन पर आयोजित वीरांगना प्रशिक्षण अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को आत्मरक्षा के उद्देश्य से जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया गया।कुंवर महेश सिंह जगरूप सिंह महाविद्यालय अजगैन उन्नाव  में आयोजित इस प्रशिक्षण में मौजूद मुख्य अतिथि डॉ नीतू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर रीना शाक्य ने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक प्रयास बताया। कराटे के मुख्य प्रशिक्षक अंकित कुमार उन्नाव जनरल सेक्रेटरी ,प्रशिक्षक नितिन कुमार ने सभी बालिकाओ को आत्म रक्षा के अनेकों टिप्स बताये जिसे रोर्ड पर पिछा करने वाले लड़के शोहदे लफंगे को मुतोड़ जवाब दे सके जैसे कि हाथ का छुड़ाना, गले का छुड़ाना,बाल का छुड़ाना,थप्पड़ का बचाओ, अगर कोई पीछे से पकड़े तो उसका बचाओ,और हम अपने पास की सामान से अपना बचाओ कैसे कर सकते है वो भी बताया अनेको दाव पेच बताये गये।कार्यक्रम में मौजूद रहे युवा भाजपा नेता रवि प्रताप सिंह, नवीन सिंह, विस्तारक आकाश गुप्ता सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।युवा मोर्चा संयोजक भानु मिश्रा पवन कुमार भोला ने  कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का आभार जताया।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: