आगरा।। समाजवादी छात्र जागरुकता सप्ताह के अंर्तगत समाजवादियो ने आगरा पब्लिक स्कूल मे छात्र नौजवानो को उनके हक अधिकारो से परिचित कराया है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव ने की कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे समाजवादी पार्टी के शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 असीम यादव ( एम,एल.सी,) एंव विशिष्ठ अतिथि के रूप मे लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि डा0 असीम यादव ने छात्र नौजवानो साथियो को राजनीति मे आने का आवाहन किया उन्होने कहा महात्मा गांधी बैरिस्टर थे अगर वो चाहते तो एक बहुत सुख सुविधा युक्त जीवन जी सकते थे सुभाषचंद्र बोस उस समय की प्रशासनिक सेवा मे चयनित हो चुके थे चाहते तो एक बडे अधिकारी के रूप मे जीवन जी सकते थे लेकिन उन्होने देश के लिये अपना जीवन न्योछावर किया तब जा कर हम और आप आज आजाद हवा मे सांस ले पा रहे है । इसलिये नौजवानो आज देश को चलाने के लिये योग्य नौजवानो की जरूरत है जो राजनीति मे आकर देश की सेवा कर सके। प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी प्रदीप तिवारी जी ने सभी छात्र नौजवानो को मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष का संदेश पढकर सुनाया और छात्रो से राजानीतिक हालातो पर चर्चा की।जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे सभी का धन्यवाद अर्पित किया और छात्रो को बढचढ कर राजनैतिक गतिविधियो मे भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम मे शिक्षको का सम्मान किया गया जिसमे डा0 अशोक यादव दयालबाग विश्व विद्यालय,डा0 निर्भय सिंह,डा0 मृदुला सिंघल, डा0 सुशील सत्संगी आर.बी.यस. , डा0 अरुणा यादव सीबीएस कालेज, डा0 राजीव यादव, डा0 प्रवीण यादव, विजय यादव,डा0 मनोज यादव का शाल उढाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन पिछडा वर्ग के जिला अध्यक्ष दिलीप प्रताप यादव ने किया । इस अवसर पर पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री अभिनव शर्मा,चौ0 वाजिद निसार,राजपाल यादव,जिला अध्यक्ष छात्र सभा जयंत ठाकुर,दयांशकर जसावत, अमित यादव,गौरव यादव, शिवराम यादव, डा0 राजीव यादव , पुष्पेंद्र शर्मा, अनूप यादव,सचिन चतुर्वेदी , निर्वेश शर्मा, फिरोज खान , देवेन्द्र यादव , देवेंद्र राठौर ,चाँद कुरैशी , पल्ल्वी महाजन, ज्योती सूरी आदि उपस्थित रहे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment