आगरा।। शहर के सभी मंदिरों में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी श्रद्धा से मनाई जाएगी। मंदिर कमेटियों और सभा सोसायटियों की ओर से सभी मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। सुबह से लेकर देर रात तक इन मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना और भजन संकीर्तन होगा। दरेसी स्थित मंदिर शिवजी को भी जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में लाइटों से सजाया गया है।
दुर्ग्याणा तीर्थ में शाम को दर्शन के लिए खुलेंगे कपाट
श्री राठौर मंदिर कमेटी की ओर से सभी तीर्थ के सभी विग्रहों को सजाकर शाम को मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए खोले दिए जाएंगे। वहीं गंगा मंदिर में सुबह 9 बजे श्री कृष्ण जी को दूध से स्नान करवाए जाएंगे। मंदिर में सुबह साढ़े 5 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी सुबह से रात तक मनाई जाएगी। इसी ताजगंज स्थित राठौर मंदिर राधा कृष्ण मंदिर सिकंदरा मनकामेश्वर राजेश्वर मंदिर, पीएसी मंदिर श्री रघुनाथ, श्री राधा कृष्ण मंदिर आदि में जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment