आगरा।। ख्वाजा गरीब नवाज एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा टीआर उत्सव भवन नरीपुरा मैं शादी सम्मेलन किया गया जिसमें सोसाइटी के मुवीन उर्फ पप्पू अब्बास द्वारा 11 गरीब जोड़ों का निकाह कराया गया सम्मेलन में सोसायटी द्वारा जोड़ों को दान दहेज सहित गृहस्ती का सामान देकर खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया वही सम्मेलन में सोसायटी द्वारा खाने पीने की उचित व्यवस्था की गई। सम्मेलन में काफी दूर दराज के जोड़ों के निकाह कराए सम्मेलन में अब्बासी समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे सम्मेलन में मुख्य अतिथि गुलाम मोहम्मद अब्बास बफ्फ बोर्ड विकास निगम उत्तर विशिष्ट अतिथि चौधरी वाजिद निसार पार्टी महानगर अध्यक्ष ने शिरकत की। सम्मेलन में इदरीश अब्बास, सुल्तान इस्माइली अब्बास, इमरान अब्बास, हाजी हाजी यूनुस अब्बास, सद्दीक अब्बास, आकिल अब्बास, डॉ जमील अब्बास, डॉ रहीसउद्दीन अब्बास आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment