Translate

Monday, September 3, 2018

बाढ पीडितो को चन्दा करके खिलाया भोजन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। मानवी कार्यो को करने किसी से इजाजत की जरूरत नही पडती। फिर वह किसी का जीवन बचाने का हो मामला या फिर लोगो को सकटो से उबालने का प्रयास हो। कहते है बस आपमे संकल्प शक्ती और हिम्मत दिखाने की बात होती है । ऐसा ही कुछ बिठूर  के आधा दर्जन युवाओं ने लोगों से रूपया दो रूपया चन्दा इकट्ठा कर पहले पूरी सब्जी तैय्यार की बाद बाढ पीडितो के शिविर मे जाकर बाट दिया रेस्क्यू टीम मे राघव,भानू,मनीष आदि थे।

No comments: