आँवलखेड़ा,आगरा।। तहसील एत्मादपुर के गाँव ऑवलखेडा में एक युवक के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली तहसील एत्मादपुर की ग्राम पंचायत ऑवलखेडा में गुरुवार शाम 5 बजे बारिश के दौरान छत पर नहा रहे युवक के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है आनन फानन में गांव के लोगों ने उसे आगरा उपचार के लिए आगरा हॉस्पिटल लेजाया गया है जहा उसे हॉस्पिटल वालो ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया ग्रामीणों का कहना है कि बिजली से उसका सारा शरीर जल गया है।अशोक कुशवाहा पुत्र शंकर लाल कुशवाहा निवासी झण्डाबाग का मूर्तक की अभी तीन साल पहले ही शादी होई थी मूर्तक के दो छोटे छोटे बच्चे है। एक बच्चा अभी एक साल का है। दूसरा अभी आठ माह का है। बच्चों को नही पता की हमारे ऊपर से पिता का साया उठे गया है। गाँव ऑवलखेड़ा थाना बरहन का मामला है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment