फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर के व्यस्तम व भीड़ भाढ वाले इलाकों का भ्रमण किया। उन्होने बताया कि आगामी त्यौहारों मौर्हरम व गणेश चतुर्थी को दृष्टिगत रखते हुये लोगो को सुरक्षा का एहसास दिलाने के उददेश्य से भ्रमण किया गया। उन्होने अराजक तत्वों को कडी चेतावनी भी दी की वह गडबडी फैलाने की कोशिश भी न करें क्योंकि इस प्रकार के किसी भी अराजक तत्वोें को बिल्कुल बख्शा नही जायेगा। उन्होने कश्मीरी गेट, शीशग्रान, इमामबाडा सहित बाजार के मुख्य हिस्सों का भी भ्रमण किया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मार्ग में झूलते बिजली के तारों को तत्काल ठीक करायें एवं कमजोर लटठों को भी सही करायें। नगर निगम के अधिकारियों को साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एडीएम अतुल सिंह, एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ सदर अभिषेक राहुल, सिटी मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह, उपजिलाधिकारी सदर देवेन्द्र सिंह सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment